मंगलवार, 15 जनवरी 2013

आरोग्य प्रहरी


आरोग्य प्रहरी 

(1)रेड वाइन में मौजूद रहतें हैं पोलिफीनोल्स यौगिक .यह शरीर द्वारा 

वसा की ज़ज्बी को बाधित करते हैं .रेड वाइन मेरिनेड्स भी असरकारी सिद्ध 

होतें हैं वसा की शरीर द्वारा ज़ज्बी के अवरोधन ,निलंबन में .

(2)एक चौथाई कप रेड राइस लौह तत्वों के आभरण की 2%आपूर्ति कर 

देता है .

A one quarter serving of red rice supplements iron intake by providing two per cent of the daily recommended intake.

(3 )फ़ाइटिक एसिड (phytic acid )और नियासिन का बेहतरीन स्रोत है 

बाजरा .कोलेस्ट्रोल को कम करता है .खाइये बाजरे की खिचड़ी /रोटी .इसमें 

केल्शि यम भी भरपूर है अंडे से प्राप्त केल्शोयम का अच्छा विकल्प बन 

सकता है शाकाहारियों के लिए बाजरा .

(4 )गुड़ बोले तो Jaggery खाद्य रेशे लिए है जो श्वसनी क्षेत्र ,फेफड़ों और 

फ़ूड पाइप की सफाई करता है .क्रशर पर काम करने वाले ,सीमेंट रेत 

,टाइल्स सेट करने वाले मजूरों को इसीलिए गुड़  खिलाया जाता है .

(5 )कील मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर 

इनका पेस्ट बनाइये ,जहां जहां कील मुंहासें हैं ,लगाइये रोज़ रात को .

(6 )मेथी दाना खोन्न में घुली चर्बी को कम करता है ,खून में इन्सुलिन के 

स्तर को घटाता है तथा खून में घुली खतरनाक ट्राईग्लीसराइड्स को भी 

कम करता है .

रात को कोई पच्चीस ग्राम मेथी दाना एक ग्लास पानी में भिगो दीजिये 

,सुबह उठकर खाली पेट उस पानी को गर्म करके छान के पी जाइये ,बचे 

हुए मैथी दाने को चाहे सब्जी में स्तेमाल कीजिये चाहे आधा चम्मच सरसों 

तेल और लाल मिर्ची नमक दाल के छौंक दीजिये .खाइये चटनी की तरह 

खाने के संग .

या फिर बचे हुए मैथी दाने को बारीक कपडे में बाँध के छोड़ दीजिये 

,अंकुरित होने पर खाइये नीम्बू निचोड़ के .

(7 )एक बड़ी चम्मच शहद थोड़ा सा गुनगुना कीजिये इसमें आधा चम्मच 

दार चीनी (सिनेमन )पाउडर मिलाकर खाइये सुबह सवेरे .रोग प्रति रोधी 

तंत्र मजबूत करेगा  .

(8 )दांतों की चमकार के लिए स्ट्राबेरी का पेस्ट बनाइये गुदे को मसल 

कुचलके पीस के  मिक्सी में .अब इस गुदे से दांत साफ़ कीजिये .आजमायें 

कभी .



5 टिप्‍पणियां:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

हा हा ... रेड वाइन का विकल्प भी है क्या ... अल्कोहल न पीने वालों के लिए ...
राम राम जी ...

पुरुषोत्तम पाण्डेय ने कहा…

सर्वथा अनोखा ब्लॉग,आप जीवानोपयोगी उपायों को बताते रहते हैं.नित्य प्रयोग में आने वाली चीजों के गुणधर्म लिखते रहते हैं. बहुत अच्छा लगता है.

Shalini kaushik ने कहा…

सुन्दर प्रयास ”ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .”
आप भी जाने @ट्वीटर कमाल खान :अफज़ल गुरु के अपराध का दंड जानें .

Pratibha Verma ने कहा…

अनोखा ब्लॉग...नित्य प्रयोग में आने वाली चीजों के गुणधर्म लिखते रहते हैं. ..

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर और उपयोगी जानकारी...