हर स्तर पर महिला पर प्रभुत्व कायम
करने उसका दमन करने की बलवती इच्छा मर्द पाले रहता है उसी की विकृत परिणिति होता है बलात्कार
जिसका मकसद उसका तन मन रौंदना ही नहीं परिपूर्ण दमन है किसी जंगली हिंस्र पशु की तरह बिना किसी
उद्देश्य के जब तब टूट पड़ता है उस पर कथित पेशीय बल धारी आधुनिक मानव .और ऐसा जघन्य अपराध
करके वह साफ़ बच जाता है लचर कानूनों के चलते जिनका किर्यान्वयन भी कानूनी तौर पर नहीं अपराधी की
शक्ल और हैसियत देख के होता है .
बलात्कार कोई अकेला अपराध नहीं है औरत के खिलाफ .यह एक लाइलाज दीर्घावधि से चला आरहा घातक
रोग है जो औरत को जीते जी मार देता है .एक क्रोनिक कंडीशन ,एक खतरनाक किस्म है यह कैंसर की जिससे
बचाव ही उसका सर्वोत्तम इलाज़ है बाकी कैंसर रोग समूह की तरह .
और यह बचाव ही एहम सवाल है उस व्यवस्था में जहाँ आम और ख़ास ,आम और वी आई पी ,वी वी आई पी में
जमीन आसमान का फर्क है .
आधी आबादी है औरतों की जो अरक्षित है .लेकिन गत पांच सालों में ही मुंबई महानगरी की वी आई पी सुरक्षा
व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों के संख्याबल में 1200% इजाफा हुआ है .किसी भी समय पर 15-
20%पुलिस
कर्मी या तो अवकाश पर तैनात होते हैं या मुंबई महानगरी की वी आई पी सुरक्षा में तैनात रहतें हैं .
पुलिस कर्मी पर्याप्त संख्या में हों तो सामाजिक हस्तक्षेप भी फिर से खड़ा किया जा सकता है .फिलवक्त तो
कोई आगे नहीं आता .न बचाव के लिए न गवाही के लिए .सरकारी छुट्टी मिले गवाह को और परिपूर्ण सुरक्षा और
पर्याप्त बीमा कवर तो आज भी अनेक लोग सामने आ जायेंगे .सवाल सामाजिक सुरक्षा का है उस औरत की
जो कल तक परिवार और समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई होती थी .
नारियां हमारे समाज में महत्वपूर्ण पारिवारिक इकाई रहीं हैं .चाहे वह किसी वंश या
कुल की हों .उनकी मर्यादा रक्षा की सामान्य धारणा हर पुरुष के मन में होती थी
.उसकी रक्षा करते समय कोई
शीलवान पुरुष उनकी जाति नहीं पूछा करता था .भारतीय मन की इस मर्यादा को
अगर किसी ने खंडित किया है तो उन राजनीतिक व्यक्तियों ने चाहे वह पुरुष हों या
नारी ,जो अपनी सुरक्षा के लिए
पचासों अंग रक्षक साथ लेकर चलतें हैं .उन्हें ऐसे नैतिक मुद्दों पर घड़ियाली आंसू बहाने
और आश्वासन देने का कोई हक़ हासिल नहीं है .चाहे फिर वह शीला दीक्षित हों या फिर
सोनिया गांधी .उन बबुओं
के बारे में क्या कहा जाए जो भारत भर के युवाओं से मिलते घूम रहें हैं .क्या सिर्फ वोट
के लिए युवाओं के बीच में घूमना बस यही उद्देश्य है ?उस कथित युवा सम्राट की अब
तक तो कोई टिपण्णी भी नहीं
आई .जबकि एक पूरा राष्ट्र उद्वेलित है सांझी संवेदनाओं से जुड़ा है दिल्ली में 23 साला
फिजियो के साथ गैंग रैप के बाद उसे तकरीबन मार डालने के बाद .जिजीविषा उसकी
वह अभी जीवित है .साक्ष्य है होमोसैपिअन के वहशीपन का .
यही वक्त है चौतरफा कुछ करने का .साधू सन्यासियों का सार्थक हस्तक्षेप भी इस
मुश्किल समय में ज़रूरी है युवा भीड़ का भी .
आज किसी भी आयु वर्ग की (1 -70 साला )महिला सुरक्षित नहीं है .वह हमारी ही बहु
बेटी या माँ भी हो सकती है ,जो कल फिर किसी वहशी का ग्रास बन जाए .
लेबिल :बलात्कार एक लाइलाज कैंसर
4 टिप्पणियां:
इन्सान सिर्फ एक ही डर से डरता है -- मौत के डर से ।
जब तक यह डर नहीं होगा , ऐसे अपराध होते रहेंगे।
सही विचार
सार्थक और सामयिक
सही लिखा है आपने ... कभी कभी लज्जा आती है ... ऐसे लोग अपने समाज का ही अंग हैं ...
एक टिप्पणी भेजें