गुरुवार, 31 मई 2012

  शगस डिजीज (Chagas Disease)आखिर है क्या ? 

 शगस  डिजीज (Chagas Disease)आखिर है क्या ?

माहिरों ने इस अल्पज्ञात संक्रामक बीमारी को इस छुतहा रोग को जो एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुँच सकता है न्यू एच आई वी एड्स ऑफ़ अमेरिका कह दिया है .

बेशक इसका विकसित होकर फैलना  एड्स के आरम्भिक चरण से कई मायनों में समानता रखता है .लेकिन यह बीमारी एक खून चूसने वाले कीट से फैलती है .अखबार हफिंग्टन पोस्ट में छपी के रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बीमारी से योरोप और अमरीका के गरीब गुरबों (सभी गरीब समुदायों को )को खासा ख़तरा पैदा हो गया है .

विज्ञान प्रपत्र PLoS Neglected Tropical Diseases  ने अपने मई २९ ,२०१२ के एक सम्पादकीय में यह आशंका जतलाई है . यह जातीय या स्थानिक रोग (endemic disease) अमरीका  की  स्वास्थ्य  संबंधी     गैर  बराबरी  का  एक   सशक्त  प्रतीक बनके उभरा है .

स्थिति दक्षिण अमरीका और अमरीका के एच आई वी -एड्स के शुरूआती विश्वमारी(pandemic) बनने जैसी है .

बेलूर   कोलिज ,houston  के माहिरों के हवाले से अखबार  न्यू -योर्क टाइम्स लिखता हैदोनों  अमरिकाओं  में इस बीमारी की छूत  तकरीबन अस्सी लाख लोगों को लग चुकी है इनका बहुलांश बोलिविया ,मेक्सिको ,कूलाम्बिया और केन्द्रीय अमरीका में है . 

फॉक्स न्यूज़ के अनुसार  माहिरों की चिंता यही है कि बीमारी जो कभी दक्षिण अमरीका तक ही सीमित रहती थी वह अब अमरीका की और बढ़ रही  है .

एक अनुमान के अनुसार तकरीबन ३०,०० अमरीकी अब इसकी चपेट में  हैं इसकी वजह पर्यटन और आव्रजन को बतलाया जा रहा है .

 ब्राज़ील के एक काया चिकित्सक Carlos Ribeiro Justiniano  ने १९०९ में इस बीमारी का अन्वेषण किया था .इसे दुनिया भर में  उपेक्षित परजीवी से पैदा संक्रामक   रोगों की  सूची  में चिन्हित किया गया है . 

The disease is listed among the Neglected Parasitic Infections in the world. 

इसके साथ ही इसी सूची में पांच और परजीवी से पैदा लेकिन उपेक्षित पड़े रोगों को  अब एक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में चिन्हित भी किया गया है .

अखबार डेली मेल ने इस पूरी खबर को प्रकाशित किया है .

माहिरों के अनुसार २००८ में इसकी लपेट में आकर १०,००० लोग मर  गए थे .

शगास   और एच आई वी एड्स 

इस रोग का रिश्ता गरीबी और अस्वास्थ्यकर हालातों और ऐसे ही अन -हाइजीनिक माहौल से जोड़ा गया है एच आई वी एड्स की ही मानिंद .

दूसरे देशों से यहाँ अमरीका में आकर बस गए गरीब आप्रवासी लोग ही बहुलांश में इसकी चपेट में हैं .

एच आई वी एड्स की मानिंद यह रोग अनिश्चित अवधि तक व्यक्ति के इससे संक्रमित होने के बाद भी अलक्षित बिना लक्षणों के बना रहता है .

बेशक यदि रोग का, संक्रमण का भान समय रहते हो जाए तो गहन दवा चिकित्सा से इसे ठीक किया जा सकता है .

लेकिन देरी होजाने पर मरीज़ का फिर अल्लाह ही मालिक रह जाता है तकरीबन तकरीबन ना -मुमकिन हो जाता  है इससे व्यक्ति को रोग मुक्त करना .

उपलब्ध दवाएं इसके इलाज़ की एच आई वी एड्स के इलाज़ में प्रयुक्त दवाओं की तरह महंगी भी नहीं है .लेकिन संक्रमण के बाद व्यक्ति का लक्षण मुक्त बने रहना रोग का सुप्तावस्था में पड़े रहना उद्भवन काल (incubation period)का लंबा खिंच जाना मुसीबत  बन  जाता  है  .

ऐसे में बीमारी भी अकसर अन -उपचारित रह जाती है .लक्षणों के अभाव में इलाज़ किसका किया जाए ?

दक्षिण अमरीका के सभी बैंकों में खून इस संक्रमण की स्क्रीनिंग करने के बाद ही ज़मा किया जाता है .

२००७ में अमरीकी ब्लड बैंक भी ऐसा ही  करने लगे थे .

कैसे होता (इसका) रोग संचार 

Chagas infection is transmitted by the bite of reduviid blood suckling bugs called Triatomine bugs. The species are black wingless insects about 20 mm in length and are commonly known as "kissing bugs."


काटने के बाद यह खून चूषक कीड़ा एक कोशीय परजीवी  
 Trypanosoma cruzi  व्यक्ति  के  खून  में  छोड़  देता  है  .

दो चरण है इस बीमारी के 

(1)acute ( बीमारी जो बहुत तेज़ी से खतरनाक बन जाती है  )

(2)severe 

क्या अंतर है शगस  और एच आई वी एड्स में 

एच आई वी एड्स एक यौन संपर्कों से होने वाला विषाणु जन्य रोग है .

शगस   एक परजीवी से पैदा होने वाला रोग है .

एच आई वी एड्स हमारे रोग प्रति -रोधी तंत्र को निशाना बनाता है .

दिल और पाचन से सम्बन्धी अंगों को निशाना बनाता है शगस

अपने एक्यूट चरण में यह बीमारी(सुप्तावस्था ) गुप्त बनी रहती है सालों लग जातें हैं लक्षणों के प्रगट होने में . 

severe phase में कब्ज़ उदर शूल (abdominal pain ),पाचन  सम्बन्धी  गड़बड़ियां  उभर  के आतीं हैं   cardiac arrhythmia develop. 



 cardiac arrhythmia:

Any deviation from the normal rhythm of the heart is    cardiac arrhythmia.   Irregularity or loss of rhythm specially of heart beat is cardiac arrhythmia.

आम  भाषा  में दिल की  लय  ताल  का बिगड़   जाना .


Complications from  chagas 


The Huffington Post reports the National Institute of Health (NIH) says complications from Chagas disease can include inflammation of the heart, esophagus and colon, as well as irregular heartbeat and heart failure.
यानी     इलाज़  न  मिलने  पर  तथा रोग के पेचीला हो जाने पर दिल पे सूजन आकार में वृद्धि ,भोजन नली तथा आँतों की सोजिश  घेर लेती है ,हार्ट फेलियोर   भी हो जाता है .

बेशक संक्रमण लगने और दिल तथा पाचन सम्बन्धी समस्याएं पैदा होने में बीस साल भी लग सकतें हैं लेकिन जब जटिलता आती है तो एक साथ आकस्मिक और नाटकीय अंदाज़ लिए होती है .

डार्विन महोदय अपने अभियान को संपन्न करने के ४७ साल बाद हृदय गति रुक जाने से शरीर   छोड़ गए थे.

समझा जाता है इनकी मौत की वजह शगस ही बना था .


Experts have long speculated that Charles Darwin contracted the illness during his five year trip on HMS Beagle when he was a young man in his 20s. Darwin died of heart failure 47 years after the voyage. He reported symptoms that experts think may be symptoms of Chagas, though others believe that some of the symptoms, such as heart palpitations, were psychogenic in origin.
Darwin, however, mentioned in his journal that he was bitten by a "wingless black bug" while traveling in South America during the voyage of HMS Beagle.


Read more: http://www.digitaljournal.com/article/325758#ixzz1wg4IgrGW






In the Media


Experts say Chagas disease is 'new HIV/AIDS of the Americas'


JohnThomas
By JohnThomas Didymus
May 31, 2012 - 1 hour ago in Health
 + 1 of 2  

4 टिप्‍पणियां:

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत भयानक बीमारी....

मनोज कुमार ने कहा…

एक भयानक बीमारी के बारें में विस्तृत जानकारी मिली।

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

भयानक बीमारी की अच्छी उपयोगी जानकारी,,,,,

RECENT POST ,,,, काव्यान्जलि ,,,, अकेलापन ,,,,

कुमार राधारमण ने कहा…

वैश्वीकरण के इस दौर में,रोग भी सहज रूप से फैलते हैं। भगवान बचाए।