HIV-AIDS का इलाज़ नहीं शादी कर लो कमसिन से
South African girls forced to wed HIV+ men as AIDS 'cure'/short cuts /THE TIMES OF INDIA ,MUMABI ,MAY 30 ,P19
अंधविश्वास और गरीबी दोनों की ही शायद कोई इंतिहा नहीं होती. होती तो क्या ऐसा अनर्थ हो पाता और एक बार नहीं बारहा होता रहता .
दक्षिण अफ्रिका के कई राज्यों में कम उम्र की लड़कियों को ज़बरन अगवा करके HIV+ प्रौढ़ों के साथ ब्याहा जा रहा है .कुछ मामलों में गरीब माँ बाप ऐसा चंद रुपयों की एवज में स्वेच्छा से कर रहें हैं .तो कुछ और मामलों में एक अर्वाचीन कुप्रथा Ukuthwala ऐसा कर वा रही है .धारणा है कि कम उम्र लड़कियों से ज़बरिया यौन सम्बन्ध बनाने से HIV-AIDS संक्रमण ठीक हो जाता है .
बाल यौन शोषण का इससे क्रूर और अमानवीय मामला और क्या हो सकता है ?
Ukuthwala translates to " to pich up " or to take "
इसी कुप्रथा के तहत xhosa जनसमुदाय के लोग जो पूरबी कैप राज्य के एक ग्रामीण अंचल से ताल्लुक रखते हैं १२ साल की कम उम्र लड़कियों को भी HIV-AIDS की भेंट चढ़ा रहें हैं .इसे तो ठीक से बाल विवाह भी नहीं कहा जा सकता .
अखबार डेली मेल से इस खबर को प्रकाशित किया है .
यहाँ अपहरण और बलात्कार बाल यौन शोषण का तिहरा मामला बनता है .
क्या अंतर -राष्ट्रीय न्यायालय आगे बढ़के खुद इस कुप्रथा का संज्ञान लेकर कारवाई कर सकता है ?
बाल -मानवाधिकार के क्रूर उल्लघन का भी मामला है यह .
South African girls forced to wed HIV+ men as AIDS 'cure'/short cuts /THE TIMES OF INDIA ,MUMABI ,MAY 30 ,P19
अंधविश्वास और गरीबी दोनों की ही शायद कोई इंतिहा नहीं होती. होती तो क्या ऐसा अनर्थ हो पाता और एक बार नहीं बारहा होता रहता .
दक्षिण अफ्रिका के कई राज्यों में कम उम्र की लड़कियों को ज़बरन अगवा करके HIV+ प्रौढ़ों के साथ ब्याहा जा रहा है .कुछ मामलों में गरीब माँ बाप ऐसा चंद रुपयों की एवज में स्वेच्छा से कर रहें हैं .तो कुछ और मामलों में एक अर्वाचीन कुप्रथा Ukuthwala ऐसा कर वा रही है .धारणा है कि कम उम्र लड़कियों से ज़बरिया यौन सम्बन्ध बनाने से HIV-AIDS संक्रमण ठीक हो जाता है .
बाल यौन शोषण का इससे क्रूर और अमानवीय मामला और क्या हो सकता है ?
Ukuthwala translates to " to pich up " or to take "
इसी कुप्रथा के तहत xhosa जनसमुदाय के लोग जो पूरबी कैप राज्य के एक ग्रामीण अंचल से ताल्लुक रखते हैं १२ साल की कम उम्र लड़कियों को भी HIV-AIDS की भेंट चढ़ा रहें हैं .इसे तो ठीक से बाल विवाह भी नहीं कहा जा सकता .
अखबार डेली मेल से इस खबर को प्रकाशित किया है .
यहाँ अपहरण और बलात्कार बाल यौन शोषण का तिहरा मामला बनता है .
क्या अंतर -राष्ट्रीय न्यायालय आगे बढ़के खुद इस कुप्रथा का संज्ञान लेकर कारवाई कर सकता है ?
बाल -मानवाधिकार के क्रूर उल्लघन का भी मामला है यह .
5 टिप्पणियां:
अत्यन्त अमानवीय..
अन्धविश्वास मासूम जिंदगियों को किस तरह बरबाद कर देता है...
क्या अफ्रीका की सर्कार इस बारे में कुछ नहीं कर रही.
भगवन रक्षा करें इन अबलाओं का.
कैसे थे हम, ऐसे कैसे हो गये..!
कौन पहल करेगा इन समाजों में
एक टिप्पणी भेजें