गोपनीय जीव विज्ञान देगा सुराग येती के होने ,न ,होने का
आइये पहले समझें क्या है गोपनीय जीव -विज्ञान (क्रिप्टो -जू -ओ -लाजी ,Cryptozoology).
ऐसे पशुओं का अन्वेषण जो मिथ बने हैं यथार्थ में हैं भी या नहीं कोई नहीं जानता .अलबत्ता किस्से कहानी बहुत हैं लेकिन पुष्ट अभी तक कुछ नहीं हो सका है .
इसे Loch Ness monster भी कहा जाता है .पौराणिक या फिर सुप्रसिद्ध नामचीन ज़रूर कहा जा सकता है इस अनोखे जीव या आदमी नुमा दैत्य को .कोई इसके पदचिन्हों के देखे जाने के वृत्तांत प्रस्तुत करता है कोई बालों के गुच्छ मिलने का दावा करता है किससे कहानियां बयान करता है इससे जुडी हुई .
लेकिन शायद अब दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है .
Genetic tech to help examine 'Yeti' DNA /SHORT CUTS /THE TIMES OF INDIA ,MUMBAI ,MAY 23 ,2012,P19
सहयोग का एक नया मार्ग प्रशस्त किया है उस हालिया करार ने जो ऑक्सफोर्ड विश्व -विद्यालय और Lausanne Museum of Zoology के बीच संपन्न हुआ है .ये दोनों मिलके उन कार्बनिक अवशेषों का आनुवंशिक तकनीकों से अध्यन विश्लेषण करेंगें जो कुछ लोगों के दावे के अनुसार उनके पास सुरक्षित हैं .
लगभग ऐसा ही दावा कुछ लोग विलुप्त नर वानरों और विकसित अन्य प्राणी वर्ग के जीवों के बारे में करतें हैं .आधुनिक मानव भी Primates के इसी वर्ग से ताल्लुक रखता है .
इस प्रोजेक्ट का नाम है :The Oxford -Lausanne Collateral Hominid Project .
इस प्रायोजना के तहत उन सब महानुभावों ,संस्थाओं को खुला न्योता है जिनके कब्जे में कैसा भी गोपनीय जैविक सामान है जैव पदार्थ है .Cryptozoological material मौजूद है .
उनसे पेशकश की गई है वह विस्तार से इस बाबत बतलाएं और प्रार्थना करके मांगे जाने पर खुद आके इस प्रोजेक्ट के करता धर्ताओं को मुहैया करवाएं .खासकर Hair shafts आदि ताकी इनका गहन आनुवंशिक अध्ययन विश्लेषण किया जा सके .
Hominid :It's a primate belonging to a family of which the modern human being is the only species still in existence .Family :Hominidae
3 टिप्पणियां:
रोचक विधि लग रही है..
चलो जी हो सकता है कि कुछ नई बात स्थापित हो
नयी तरह की पोस्ट बहुत अच्छी लगी,,,
एक टिप्पणी भेजें