Marital Love
Careful ,trying for a baby can make men impotent
The pressure to perform may lead to dysfunction and even adultery , new scientific research reveals
Perils of performance :After the rigours of six months of 'timed intercourse ' four out of ten men had become impotent
अकसर एक ख़ास समय सीमा एक ख़ास अवधि में संतान चाहने वालों के लिए माहिर एक समय सारणी बनादेतें हैं समय संगम की (Timed intercourse) की .बतलाया जाता है मासिक चक्र के आखिरी दिन से गणना करते हुए फलां तिथियों को प्रेम मिलन मनाने से जीवन साथी के साथ मैथुन बद्ध होने से संतान प्राप्ति के अवसर बढ़ जातें हैं .
इससे एक स्वाभाविक घटना का जो आवेग एक प्रवाह होता है एक कायिक और मानसिक अन्विति होती है वह अकसर टूट जाती है .तद्जनित तनाव से स्ट्रेस हारमोन कोर्टिसोल ज्यादा पैदा हो जाता है जो पुरुष हारमोन टेस्तास्तेरान के क्वांटम को इस पुरुष यौन हारमोन की मात्रा को कम कर देता है.यही वह हारमोन है जो यौनेच्छा को पंख लगाए रहता है .अश्वारोहन के लिए तैयार करता है सईस को लेकिन बढा हुआ तनाव और नतीजे देने के औत्सुक्य के चलते कई मर्तबा सईस का पैर पायेदान में ही फंसा रहा जाता है .घोड़ा बैठ जाता है .
नतीज़ा हो सकता है लिगोथ्थान अभाव (erectile dysfunction ),दाम्पत्य प्रेम से विपथन.विवाहेतर यौन मिलन .यौन संगम .
दरअसल मैथुन मात्र एक भौतिक क्रिया नहीं है .संबंधों का उन्मुक्त दवाब रहित तारल्य भी है .शरीर और मन की एक रिदम एक अन्विति लयताल भी है .एक तात्कालिकता भी है .अनुनाद भी .
समय संगम में यही लय ताल टूट जाती है .
अध्ययनों से पुष्ट हुआ है समय संगम से रिश्ते तनाव से छ : माह की अवधि में ही दस में से चार पुरुषों को लिगोथ्थान अभाव से दो चार होना पड़ा .कुछ अपने साथी से ही यौन सम्बन्ध बनाने में झिझकने लगे .इधर उधर टहल लिए घोड़े की चाल आजमाने खुद को आश्वस्त करने के लिए .
1 टिप्पणी:
कोई भी कार्य बिना दबाव के सर्वोत्तम होता है।
एक टिप्पणी भेजें