बुधवार, 16 मई 2012

मुख स्वास्थ्य से जुडी है गर्भावस्था की नवज

मुख स्वास्थ्य से जुडी है गर्भावस्था की नवज 

बेशक    गर्भ धारण  में कुदरत भी अपने खेल खेलती है लेकिन कुछ हाथ मुख स्वास्थ्य का भी रहता है .

मुख स्वास्थ्य से भी जुडी है गर्भावस्था की नव्ज़ 

एक हालिया ऑस्ट्रेलियाई  अध्ययन में Periodontal disease के  होने मौजूद रहने की दर और उस अवधि में एक अंतर सम्बन्ध तलाशा गया जिसमे कोई महिला तेज़ी से गर्भ धारण करती है .इस अध्ययन में कुल १९५६ महिलाओं की भागेदारी रही जो संतान प्राप्त करने की इच्छुक थीं .इनकी औसत उम्र ३१ वर्ष थी .इनमे से ७४ %मुख स्वास्थ्य की दृष्टि से अव्वल थीं .हंसती थीं तो इनकी धवल मुक्तावली मुखरित होती थी मोतिया मुस्कान लिए .बाकी एक चौथाई खोखले दांतों डेंटल केवितीज़ से ग्रस्त थीं .मसूढ़ों की बीमारी आदि से ग्रस्त थीं .

पेरियो -डोंतल समस्याओं से ग्रस्त महिलाओं को गर्भ धारण करने में 42 % अधिक   वक्त  लगा  .सात  महीने  लगे   जबकि   बेहतरीन  मुख स्वास्थ्य की धनी  महिलाओं के  मामले  में यह  वक्त  पांच   माह  रहा  .

शायद  इसकी  वजह   यह  रही कि  जिस  किस्म  का जीवाणु  दांतों को खोखला  बनाके  उनमे  दरारें  केविटीज़ पैदा  कर  देता  है वही  i इन्फ्लेमेशन  को भी बढा  देता   है .यही  इन्फ्लेमेशन  प्लेसेन्टल हेल्थ  को असर  ग्रस्त करता  है .यहाँ  तक  की समय  पूर्व  प्रसव    के  मामले  भी इसी  वजह  से बढ़  जाते  हैं  .गर्भावस्था की निर्धारित  अवधि चालीस  सप्ताह  से कॉफ़ी  पहले  भी प्रसव  हो  सकता  है .(36 सप्ताह  की अवधि के बाद ही  या  और भी पहले  ).

गर्भ -पात  का ख़तरा  भी पैदा  हो  जाता  है मसूढ़ों  की बीमारियों  से .

वैसे  भी मुख स्वास्थ्य ओरल  हाइजीन  के  अपने फायदे  हैं सौंदर्य बोध से कहीं ज्यादा  आप  माँ  बनने  की इच्छुक है तब  भी और नहीं  हैं   तब   भी .

जो लोग मुख स्वास्थ्य की मामले में ला -परवाह रहतें हैं यहाँ तक कि नियमित ब्रश भी नहीं करते दांतों को उनमे हृदय और रक्त वाहिका  ब्लड वेसिल्स सम्बन्धी मामले मसलन हार्ट अटेक आदि ज्यादा दर्ज़ होतें हैं बरक्स उनके जो मुख स्वास्थ्य सचेत रहतें हैं .

खुराक का भी सम्बन्ध है मुख स्वास्थ्य से 

(१)मीठी चीज़ों की ललक से बचें .

(२) किशमिश ,बेरीज खासकर Cranberries ,ग्रीन टी आदि केविटीज़ के बनने के खतरे को कम करतें हैं .

(३)फल और तरकारियों को खुराक में यथेष्ट स्थान देना मोटापे से भी बचाए रहता  है .जबकी ओबीस होने इस खतरे को तीन गुना कर देता है .

Peridontal means affecting the parts of the mouth that surrounds and support the teeth.

Periodontal disease
    
It is disease of the tissue that support the teeth -the gums ,periodontal membrane , and alveolar bone. It is caused by the metabolism of bacterial plaque on the surfaces of the teeth adjacent to these tissues.

Periodontal disease includes gingivitis and more advanced stage of periodontitis.which results in the formation or  spaces between the gums and the teeth .,the loss of some fibres that attach  the tooth to the jaw , and the loss of bone.

Periodontal
  
Gr.peri means around ,odus ,means tooth.,thus located around a tooth.

       

3 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

बढ़िया प्रस्तुति |

मनोज कुमार ने कहा…

विज्ञान के इन अध्यायों से गुज़ना एक सुखद अनुभव रहा।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

यह जानकारी निश्चय ही लाभकारी हो सकती है ...