रविवार, 26 जून 2011

Careful who you kiss matters cavities can be contajious.

हु यु किस -केविटीज़ कैन बी कन्तेजीयअस .

केयरफुल हु यु किस -केविटीज़ कैन बी कन्तेजियास .-हेल्थ .कॉम
अकसर माँ अपने बच्चे को अपने हाथ से ही खिलाती है साथ में ये भी देखती है खाना कहीं ज़रुरत से ज्यादा गरम तो नहीं है इस चक्कर में वह खाने को पहले खुद चखती है फिर बच्चे को उन्हीं हाथों से खिलादेती है ।
बस लार में मौजूद दांतोंको खोखला बनाने वाला जीवाणु (केविटी कौजिंग बेक्टीरिया )इसी रास्ते बच्चे तक पहुच सकता है .बेहतर हो माँ खाने को फूंक मारकर ठंडा करले ताकि कमसे कम ख़तरा हो ज़रासीम बच्चे तक पहुँच सकने का ।
तमाम तरह के जर्म्स और विषाणुओं का हमारे मुख में डेरा होता है ,केविटीज़ फोर्मिंग बेक्तीरियाज़ भी इनमे शरीक हैं इसलिए ज़रूरी है ओरल हाइजीन का स्तर देखते हुए ही किसी का चुम्बन आलिंगन किया जाए .आपके पार्टनर को गम डिजीज होने पर ,केविटीज़ होने पर आप भी इसकी चपेट में आ सकतें हैं .आखिर कितने व्यक्ति आपके इनर सर्किल में हैं जो साल छ :महीने में दन्त चिकित्सक तक पहुंचतें हैं ,दांतों की मंजाई(स्केलिंग )के लिए ?ज़रा जायज़ा लेके देखिये .चौंकाने वाले तथ्य सामने आयेंगें ।
देखिये कितने लोग नियमित फ्लोसिंग और ब्रशिंग करतें हैं हरेक "मील" के बाद .काफी कुछ अंदाजा हो जाएगा आपको ,सुरक्षित और अ -सुरक्षित किस का ।
"सुगर- फ्री- गम "की च्युइंग सरल उपाय है ओरल हाइजीन को बनाए रखने का .ज्यादा लार पैदा करवा कर यह "गम " जीवाणुओं को दूर रखता है ।
यु नीड नोट टू गो टर्की ऑन किसिंग -फ्यू .बस परख लीजिये साथी की हाइजीन।
रूप की आराधना का मार्ग आलिंगन नहीं तो और क्या है ,

9 टिप्‍पणियां:

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

महत्वपूर्ण जानकारी दी है सर,
धन्यवाद।

SANDEEP PANWAR ने कहा…

आपके खजाने का एक और मोती जो सबके काम आयेगा।

Dr Varsha Singh ने कहा…

संदेशपरक रचना...

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आपका ये सुझाव मान कर देख लेते हैं ...

मनोज कुमार ने कहा…

इस विषय पर सच में कभी सोचा ही नहीं। कभी-कभी अपने नासमझी पर बहुत अफ़सोस होता है। चलिए आपने आंखें खोल दी। देखते हैं जल्द से डेंटिस्ट से मिल लें।

Sunil Kumar ने कहा…

एक से बढ़ कर जानकरी दे रहे हैं आप कुछ अनछुए विषय पर आभार

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

जानकारी भरा लेख.. बहुत बढिया। आभार

मदन शर्मा ने कहा…

आपके लेख के लिए जितना धन्याबाद दिया जावे उतना कम है | एक से बढ़ कर जानकरी दे रहे हैं आप .....

मदन शर्मा ने कहा…

आपके लेख के लिए जितना धन्याबाद दिया जावे उतना कम है | एक से बढ़ कर जानकरी दे रहे हैं आप .....