ब्लेडर :कोई भी थैली या खोखला लोचदार कक्ष जिसमे तरल आसके .गैसें आसकें .आम तौर पर यह मूत्राशय के लिए प्रयुक्त होता है जो एक खोखला अंग है निचले हिस्से में उदर के (लोवर एब्डोमन ,पेडू में )जिसे यूरिनरी ब्लेडर भी कह दिया जाता है ।
हमारे गुर्दे खून से विजातीय तत्व ,अपशिष्ट पदार्थ (वेस्ट )को निकाल बाहर करतें हैं सफाई कर्मचारी हैं हमारे शरीर के ,तथा मूत्र बनातें हैं यही गुर्दे ,जो ब्लेडर में दो नालियों के द्वारा पहुंचता है इन्हीं ट्यूब्स को युरेटर (मूत्रवाहिनी )कहतें हैं .ब्लेडर से मूत्र के बाहर जाने के लिए एक और दूसरा रास्ता होता है यह मूत्र मार्ग या युरेथ्रा कहलाता है .महिलाओं में युरेथ्रा एक शोर्ट ट्यूब के रूप में होता है जो योनी में खुलती है .पुरुषों में युरेथ्रा(मूत्र मार्ग ) लम्बा होता हैजो पौरुष ग्रंथि (प्रोस्टेट )से होके जाता है .,शिश्न(पेनिस ) तक पहुंचता है .मूत्राशय के रोग संक्रमण को "सिस्ताइतिस "इन्फ्लेमेशन ऑफ़ दी सिस्ट (यहाँ सिस्ट का मतलब थैली हैजो मूत्राशय के लिए ही प्रयुक्त हुआ है )।
)कहा जाता है .
बौएल :इन्तेस्ताइन (अंतड़ियों ,आंत्र क्षेत्र )को ही बौएल कहा जाता है .छोटी आंत को स्माल बौएल तथा बड़ी को लार्ज बौएल कह दिया जाता है ।
दी वर्ड "बौएल" ओरिजिनेतिद फ्रॉम दी लेटिन "बोटुलस "मीनिंग सौसेज बिकोज़ दी आउट -साइड ऑफ़ इन्तेस्ताइन लुक्ड ला-इक ए सौस -एज टू दी रोमन्स.
कीमो थिरेपी :एक ऐसा रसायन जो ट्यूमर सेल्स और माइक्रोब्स (सूक्ष्म जैविक संगठन )से नत्थी होकर उन्हें नष्ट करदेता है ,आरम्भ में इसी आशय से यह शब्द प्रयोग किया गया था .पौल एह्र्लिच (१८५४-१९१५)ने इस आशय के साथ इसका स्तेमाल सबसे पहले किया था ।
कैंसर विज्ञान (ओन्कोलोजी )में कैंसर के लिए प्रयुक्त ड्रग थिरेपी को संक्षेप में "केमो "कह दिया जाता है .
मोस्ट कैंसर कीमोथिरापेतिक ड्रग्स आर गिविं इंट्रा -वेनस(आई वी )ऑर इंट्रा -मस्क्युलर (आई एम् )।
कैंसर में प्रयुक्त ज्यादातर दवाएं नस या पेशी में सुईं के द्वारा दी जातीं हैं .अब कुछ खाने वाले एंटी -कैंसर एजेंट्स भी दिए जा रहें हैं .सिस्टेमिक ट्रीट -मेंट है कीमो -थिरेपी .जिसका मतलब होता है खून के ज़रिये दवा शरीर के हर हिस्से तक पहुँचती है ।
कोर्टिको -स्टेरोइड :वृक्क ग्रंथि की बाहरी पर्त(आउटर लेयर ऑफ़ दी कोर्टेक्स ) द्वारा तैयार किसी भी स्तीरोइड हारमोन को कोर्टिको -स्टीरोइड कहा जाता है .कोर्टी -सोल एक कोर्टिको -स्टीरोइड हारमोन है ।
कफ़ :ए रेपिड एक्स्पल्शन ऑफ़ एयर फ्रॉम दी लंग्स टू क्लियर दी लंग एयर वेज़ ऑफ़ फ़्ल्युइद्स ,म्यूकस ऑर मेटीरियल ,आल्सो काल्ड टुस्सिस.आम भाषा में कहें तो गला साफ़ करना जिसमे फेफड़ा मार्ग से तेज़ी के साथ हवा बाहर आती है तमाम चीज़ों को जो फेफड़ा वायु मार्ग में फंसी होतीं हैं मार्ग से बाहर की ओरठेलती हुई ।
डिस -फंक्शन :डिफिकल्ट फंक्शन ऑर एब्नोर्मल फंक्शन .मसलन सेक्स्युअल डिस -फंक्शन ए डिस्टर्बेंस ऑफ़ सेक्स्युअल फंक्शनिंग ,साइको -सेक्स्युअल डिस -फंक्शन .मिनिमल ब्रेन डिस -फंक्शन (एटेंशन देफिशित डिस -ऑर्डर ).इरेक्टाइल डिस -फंक्शन .यौन सम्बन्ध बनाने लायक लिंगोथ्थान का अभाव .व्याग्रा इसकी अच्छी व्याख्या करती है ।थेंक्स टू व्याग्रा .
डेंटल डिस -फंक्शन :एब्नोर्मल फंक्शनिंग ऑफ़ डेंटल स्ट्रक्चर्स ।
(ज़ारी ...)
कोई तो मजबूरियां रहीं होंगी ,
यूं कोई बे -वफ़ा नहीं होता ।
गुफ़्त -गु रोज़ उससे होती है,
मुद्दतों सामना नहीं होता .
बुधवार, 1 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें