रविवार, 5 जून 2011

कम आउट ऑफ़ योर होम .

कम आउट ऑफ़ योर हाउ -सीज इट इज समर .

इसे कृपया गत पोस्ट से आगे पढ़ें ......
वीक एंड एम् बी ओरिएंटेशन प्रोग्रेम से वापस लौटते हुए हमने देखा ,आज मिशिगन राज्य की राजधानी लेंसिंग में नजारा फर्क है और दिनों से .आज का थीम था .इट इज समर कम आउट ऑफ़ योर हाउसीज़
कई जगह लंच फ्री था .मकसद था स्टार्ट टूरिज्म फ्रॉम योर ऑन टाउनम्युज़ियाम्स में आज कोई टिकिट था .फ्री एंट्री थी सबको .
ये हमें चैरिटी बिगिन्स एट होम की तरह ही लगा
पहले अपने नगर को जानो ,फिर बाहर की धूल छानो .पर्यटन की शुरुआत अपने होम टाउन से करो .क्या वाकई हम अपने घर को जानतें हैं ?या सिर्फ पहचानते हैंमन इस सवाल बुझोवल में खो गया .
फिर मन एकदम से उदास हो गया ,ये बच्चों से हम उनका बचपन क्यों छीन रहें हैं ?पहले साल भर स्कूल में पढो फिर तथा -कथित छुट्टियों में फिर कुछ नया करो ,कुछ हटके करोकुछ सीखो !ये करो या मरो की चूहा दौड़ बचपन से ही क्यों ?
जैसे छुट्टियां हों करिक्युलम का ही कोई आइटम ,हो .सोचता हूँ बच्चों के साथ ये क्रूर मज़ाक क्यों ?

1 comments:

ZEAL said...

This rat race is really very disappointing.

कोई टिप्पणी नहीं: