फ्ल्यू :यह इन्फ़्युएन्ज़ा का ही संक्षिप रूप है .यह उन विषाणुओं द्वारा पैदा किया जाता है जो हमारे श्व्शनी ट्रेक्ट (रेस्पायरेत्री ट्रेक्ट ) को संक्रमित कर देतें हैं .ये विषाणु इन्फ़्युएन्ज़ा वायरस -ए ,बी तथा सी कहलातें हैं ।
ज्यादातर लोग फ्ल्यू की चपेट से हफ्ता दो में बाहर निकल आतें हैं लेकिन कुछ का रोग जटिल होकरघातक जान लेवा न्युमोनिया का रुख लेलेता है .
इनमे से ज्यादातर मौतों से बचाव इन्फ़्युएन्ज़ा की सालाना टीके लगवा कर किया जा सकता है ।
इम्यून सिस्टम क्या है ?
इम्यून :इम्यून का शाब्दिक अर्थ है संक्रमण से संरक्षित ,प्रोटेक्तिद अगेंस्ट इन्फेक्शन .लेटिनभाषा का एक शब्द है इम्युनिस जिसका मतलब होता है ,फ्री ,एग्ज़ेम्प्त ,रोग मुक्त ,संक्रमण मुक्त ।
प्रति -रक्षा तंत्र एक जटिल तंत्र है जो हमें विजातीय (शरीर से बाहरी) चीज़ों से अलग करता है .हमारी विजातीय तत्वों से ,संक्रमणों से हिफाज़त करता है .प्रति -रक्षी तंत्र का काम घुपैन्ठियों को ढूंढ ढूंढ कर उन्हें ठिकाने लगा ना है ,नष्ट करना है ।
एक ऐसे व्यक्ति की मौत का अंदेशा बहुत बढजाता है किसी विषाणु या रोगाणु ,जीवाणु से संक्रमित होने ,फंगल इन्फेक्शन से ग्रस्त होने ,परजीवी से असरग्रस्त होने और मर जाने का जिसे विरासत में ही जन्मना एक गंभीर रूप से कमज़ोर दोषपूर्ण इम्यून सिस्टम मिला है ।
इम्यूनो -डेफिशियेंसी :लेक ऑफ़ एन एंजाइम मीन्स देट टोक्सिक वेस्ट्स बिल्ड्स अप इनसाइड इम्यून सिस्टम सेल्स ,किलिंग डेम एंड दस दिवास्तेतिंग दी इम्यून सिस्टम .यानी किण्वक की कमी कोई मामूली कमी नहीं होती है इम्यून सेल्स पर इतना भारी पड़ती है कि विषाक्त पदार्थ इनमे जमा होता रहता है और ये कोशायें मर जातीं हैं ।
लेक ऑफ़ इम्यून सेल्स :इन्हीं प्रति रक्षी कोशाओं की कमी कुछ बीमारियों के लक्षण समूह की वजह बनती है मसलन "डि -जोर्ज सिंड्रोम " ।
इम्प्रोपर डिव -लप- मेंट ऑफ़ थाइमस :यह स्थिति भी परिणाम होती है टी -सेल उत्पादन की कमी -बेशी का .
अदर इम्यून डिस -ऑर्डर्स :इनमें या तो ज़रुरत से ज्यादा प्रति -रक्षी रेस्पोंस (अनुक्रिया करती हैं प्रति -रक्षी कोशायें )या फिर एक ऑटो -इम्यून अटेक (हमला )ही होजाता है .अपने ही शरीर पर "एस्मा "(दमा ),फेमिलियल मेडी -टारेनियन फीवर ,क्रोहं डिजीज (इनफ्लेमेत्री बौअल डिजीज )सभी इम्यून सिस्टम के ओवर रिएक्शन का नतीजा हैं ।
ऑटो -इम्यून -पोली -ग्लेन -ड्युलर सिंड्रोम एंड सम फेसिट्स ऑफ़ डायबिटीज़ आर ड्यू टू दी इम्यून सिस्टम अटेकिंग "सेल्फ सेल्स "एंड मोलिक्युल्स .यानी इन कंडीशंस में शरीर की रोग रोधी प्रतिरक्षा प्रणाली इम्यून सिस्टम अपनी ही कोशाओं और अणुओं को निशाने पे लेलती है ।
इम्यून सिस्टम का मुख्य काम शरीर की अपनी कोशाओं और बाहरी घुन्सपैन्ठियों में फर्क करना होता है जब इसमें चूक होने लगे तो समझो -एक प्रति क्रिया होने लगी है अपनी ही कोशाओं और अणुओं के खिलाफ .यही है ऑटो -इम्यून डिजीज के आसार .
शनिवार, 4 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें