मंगलवार, 8 मई 2012

चोली जो लगातार बतलायेगी आपके दिल की सेहत का हाल

चोली  जो लगातार बतलायेगी आपके दिल की सेहत का हाल

और इंतना ही नहीं ख़तरा भांप कर वांछित जगह पर एम्बुलेंस भी बुला देगी .इसे बीमार महिलायें और खिलाड़ी  पहन सकेंगी .इसमें पूरा एक नेटवर्क होगा समेकित संसूचकों का (टोही ,संवेदकों का संजाल ) Integrated sensors का .ये संवेदक  स्वास्थ्य सम्बन्धी संकेतों का मापन करके उन्हें एक वायरलेस नेट वर्क जैसे ब्ल्यू टूथ ,या फिर Wi-Fi को  भेज  देंगें  .इस प्रकार इन हेल्थ सिग्नलों को मरीज़ और उसका माहिर चिकित्सक    देख बूझ सकेगा .

यह चोली  एक प्लेटफोर्म की शक्ल लिए है इसी के फेब्रिक  में अनेकानेक संवेदक समायोजित किये गए हैं .ये दिल की सेहत का लगातार मानितरण करेंगे 24x7 ECG  मोनिटर  की तरह .


इसके प्रणेता एक भारतीय मूल के साइंसदान हैं .उनकी टीम ने ही इसे रचा है .आपका नाम है विजय वर्दन.आप फिलवक्त University of Arkansas से  जुड़े हैं .बकौल आपके यह चोली रीयल टाइम मोनिटरिंग हासिल करवाती है ताकि कैसे भी Pathophysiological (रोग  शरीर क्रियात्मक  बदलावों ) को बूझा समझा पहचाना जा सके .यह एक ऐसा अंत :वस्त्र है जो एक दम से एहम स्वास्थ्य संकेतों को एकत्र कर उनका फौरी (तात्कालिक )प्रसारण कर देता है .

यह अंत :वस्त्र प्रणाली ब्लड प्रेशर की टोह लेती है (यहाँ किसी कफ की भी ज़रुरत  नहीं पड़ती है ब्लड प्रेशर नापने में ),शरीर का तापमान मापती है ,श्वसन की दर का मानितरण करती चलती है ,ऑक्सीजन की खपत का भी ,कितनी ऑक्सीजन दिल को मुहैया हो रही है यह भी सटीक जान लेती है .कुछ न्यूरल एक्टिविटी(स्नायु ,नर्व सेल्स ,न्यूरोन सम्बन्धी सक्रीयता ) को भी  ताड़ लेती है .


दिल का विद्युत् आरेख (विद्युत् सक्रीयता )उतारती चलती है यह अंत :वस्त्र प्रणाली .दिल का दौरा भांप लेती है .ज़ाहिर है यदि दिल का दौरा पड़ रहा है तो इसकी खबर आपके चिकित्सक तक पहुंचा देगी यह प्रणाली .आपातकालीन सेवाओं तक भी .


जहां तक सेन्सर्स का सवाल है वह अमरीकी कोइन डाइम जो दस सेंट कीमत का होता है  से भी आकार  में छोटे हैं .ये गोल्ड नेनो इलेक्ट्रोडों से तैयार किये गएँ हैं .लोचदार वस्त्राधार में ये जड़े हुएँ हैं .चोली  के फेब्रिक्स का ही रेशों का ही ये हिस्सा हैं .

सन्दर्भ -सामिग्री :-A bra that warns of heart attack
Monitors Health Signals And Uploads Info That Can Be Seen By Doc /TIMES TRENDS/THE TIMES OF INDIA,MUMBAI ,MAY 7 ,2012.P17

3 टिप्‍पणियां:

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ ने कहा…

वाह क्या बात है!! आपने बहुत उम्दा लिखा है...बधाई
इसे भी देखने की जेहमत करें शायद पसन्द आये-
फिर सर तलाशते हैं वो

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

स्वास्थ्य बढ़ाते वस्त्र

दिगम्बर नासवा ने कहा…

वाह क्या बात है ... विज्ञानं कहाँ तक जा रहा है ... अब तो स्वस्थ हर चीज़ में दखल देने लगा है ...
राम राम जी ...