सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

चोरी और सीनाजोरी :क़ानून मंत्री का अहंकार

चोरी और सीनाजोरी :क़ानून मंत्री का अहंकार


ये ऑक्सफोर्ड और केम्ब्रिज में पढने का एहंकार है ,भारत का क़ानून मंत्री  विकलांगों और भारत 

के आम आदमी को इंग्लैण्ड में जाके थर्ड ग्रेड का बतलाता है ,यह कहते हुए कि इन लोगों को एक 

राजनीतिक पार्टी 


बनानी है इसलिए ये मुझपे आरोप लगातें हैं .इंग्लैण्ड वाले मुझे सम्मानित करते हैं .

ये व्यवहार भारत के कानून मंत्री के अनुरूप नहीं है .आप वहां धन्यवाद करके आजाते .शिकायत 

करनी ही थी तो माता जी से करनी थी दुखड़ा अपना रोना था तो हाई कमान  के आगे रोना था 

.क्या भारत के कानून 

मंत्री इंग्लैण्ड वालों को सुपर हाईकमान मानते समझतें हैं .इनकी नजर में जो भ्रष्टाचार का भंडा

 फोड़ता है वह थर्ड ग्रेड का आदमी है और जो भ्रष्टाचार करता है वह फस्ट ग्रेड का है .



ऐसे फस्ट ग्रेड के क़ानून मंत्री की क्या भारत को सचमुच ज़रुरत है जो अपना आपा खोकर सच 



उगलवाने वाले पत्रकारों को कहता है शट अप !सोनिया जी 



कृपया बतलाएं ?बे -चारे केजरीवाल साहब पूछते हैं .

पुनश्चय :

सलाम खुर्शीद साहब आप हारवर्ड में पढ़ें हैं तो वहां जाकर दूसरी तरह से चापलूसी कर लेते 

.प्रधानमन्त्री जी की तरह आप भी कह आते ,हिन्दुस्तानी बहुत गंवार थे आपने ही आकर सब 

कुछ सिखाया .प्रधान -मंत्रीजी भी खुश हो जाते ,मेरी लाइन पे चल रहा है .आप वहां जाकर 

विकलांगों को भारत के उस आम आदमी को थर्ड ग्रेड का कह आये जिसके साथ आपका हाथ 

हमेशा रहता है .दीगर है की हाथ भी आपका उसकी जेब में ही रहता है .

वह आम आदमी तो आपके किये गए दुष्कर्मों के जुटाए गए प्रमाण ही दिखा रहा था .ये महज़ 

आरोप नहीं थे आपके दोष थे .

आप पहले पत्रकारों को अपने घर बुलातें हैं प्रेस कान्फरेन्स करते हैं फिर उन्हें कहतें हैं बाहर 

निकल जाओ सबके सब .

और केजरीवाल साहब आप सलमान साहब के किए का सोनियाजी और प्रधान मंत्रीजी से क्यों 

ज़वाब मांग रहें हैं ?

वे तो बेचारे संसद में कुछ नहीं बोलते .जिन्होनें चुप्पी को अपना हथियार बना रखा है .आप 

शायद हड़बड़ाहट में भूल गए कोयला खोरी में राजा तो खुद मात खाए बैठा है .पिटे हुए मोहरे क्या 

ज़वाब देंगे .वाडरागेट ने बेचारी सोनिया जी को बे -जुबां कर दिया है .

सलमान जी खुर्शीद साहब जब आदमी का अन्दर का सिस्टम गड़बड़ा जाता है ,तब वह झूठा 

शपथ पत्र और तस्वीरें लेकर तो खड़ा  हो जाता है लेकिन बैनर में यह भी नहीं देख पाता इनमें 

तारीख कौन सी पड़ी है . 

आपको संविधानिक पद पर रहते हुए पत्रकारों से बात करते वक्त संयम बरतना चाहिए था .वैसे 

तो आपको और लुईस खुर्शीद को कोई नहीं जानता  था कितनों को यह भी नहीं पता था आप 

भारत 

सरकार के क़ानून मंत्री हैं .

अब इंग्लैण्ड वाले भी जान गए साथ ही हैरान और परेशान भी हैं ,हमारे यहाँ आकर खुर्शीद जैसे 

लोग पढ़ गए जो अपने देश के आम आदमी के लिए ही असंविधानिक भाषा का इस्तेमाल करते 

हैं .

आपको अपनी परम्परा का तो ध्यान रखना चाहिए था आप पूर्व राष्ट्रपति डॉ .जाकिर हुसैन 

साहब की लड़की के लड़के हैं ,*धेवते हैं .

हम आपके प्रशंसक रहें हैं और हमें आपसे पूरी सहानुभूति है लेकिन जिन्हें आप निराधार आरोप 

बतला रहें हैं वह आरोप नहीं आपके दोष हैं .आरोप तो अ -पुष्ट ,सुनी सुनाई बात पे आधारित 

होतें हैं ये तो साक्ष्य हैं जिन्हें आप झुठला रहें हैं .

जो इन्हें उजागर करते हैं वह आपको बुरे लगते हैं .आप उन्हें थर्ड ग्रेड ,रेबिल राउज़र ,भीड़ में 

हिंसा फैलाने वाला कहतें हैं .ब्लेक मेलर कहतें हैं .

केजरीवाल साहब ब्लेकएक्सपोज़र हैं ,ब्लेक मेलर नहीं ,ब्लेक मेलर तो वह होता है जो पहले खुद 

आपसे धतकर्म करवाले ,फिर उसका फायदा उठाए .आर्थिक लाभ प्राप्त करे .वह तो आपके काले 

कारनामे ही उजागर कर रहें हैं .

आप कृपया ऐसी भाषा बोलकर अपना स्तर न गिरायें .आप मृदु भाषा के लिए जाने जाते हैं 

.भारत के क़ानून मंत्री हैं .

क़ानून की ही भाषा बोलें .पत्रकारों को आप कह रहें हैं कचहरी में देख लूंगा .देख लेंगे तो देख ही 

लेना फिर धमकी क्यों दे रहें हैं .

आपकी ब्लेक-टार -निश्ड पर्सनालिटी को सिर्फ इक्स्पोज़ किया गया है .पत्रकारों ने तो आपको 

स्पष्टीकरण का मौक़ा ही दिया था .आप अपने होशो हवाश न खोइए ,खुद को संभालिये प्लीज़ 

.हम बेहद चिंतित हैं .  आपके उस बयान पर जो आपने एक न्यूज़ चैनल को दिए साक्षात पर


दोहराया  जिसमें आपने केजरीवाल को गन्दी नाली का कीड़ा कहा था ,जब चैनल ने आपको याद

दिलाया की आप तो अपनी विनम्र भाषा के लिए जाने जाते हैं तो आप विफर कर बोले गन्दी

नाली का कीड़ा उसे न कहूं  तो क्या भारत रत्न  कहूं ,कहूं की नेहरु के बाद  सबसे बड़े चिन्तक

केजरीवाल ही हुए  हैं।

मंत्री  महोदय यह बात आप बिलकुल सच कह रहें हैं केजरीवाल साहब भारत रत्न नहीं हैं

रिमोटिया सरकार के नवरत्न कौन कौन हैं अब यह सारा देश जानता है . विश्व रत्न और रत्न

मणि कौन है यह भी .







कोई टिप्पणी नहीं: