गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

वाड्रा गीत


 वाड्रा गीत


      सबसे प्यारा देश हमारा ,

घोटालों में सबसे न्यारा ,

आओ प्यारे बच्चों आओ ,

घोटालों पर बलि बलि जाओ .

एक साथ सब मिलकर गाओ ,

इटली का दामाद हमारा ,

हमको है प्राणों से प्यारा ,

कांग्रेस का राजदुलारा ..

घोटालों से हिंद हमारा .

घोटाला प्रिय देश हमारा ,

दुनिया में है सबसे न्यारा .

इटली का दामाद हमारा ,

हमको है प्राणों से प्यारा .

झंडा गीत गणेशशंकर विद्यार्थी ने स्व .श्याम लाल पार्षद   साहब से समय सीमा देके लिखवाया 

था .हमसे भी यह घोटाला गीत किसी ने लिखवाया है .और वह है जन जन 

की आवाज़ .जनता और तो कुछ कर नहीं सकती निराश होकर गीत ही गा रही है .

4 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

घोटाले को घोटा खोटा |
घोटाला न टाले मोटा |
मोटा भाई बैठा क्वाँरा-
लगता है यह फूटा लोटा ||

अज़ीज़ जौनपुरी ने कहा…

ram ram bhai, ese kyo n rastriy ghotala geet ki manyta de di jai

अज़ीज़ जौनपुरी ने कहा…

ram ram bhai, ese kyo n rastriy ghotala geet ki manyta de di jai

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

इटली का दामाद हमारा ,

हमको है प्राणों से प्यारा .


:):) बहुत खूब ।