रविवार, 21 नवंबर 2010

व्हाट इज ए मैप लेजेंड ?

व्हाट इज ए मैप लेजेंड ?
मैप लेजेंड एक प्रकार की निर्देशिका है जो किसी नक्शे में प्रयुक्त सभी सिम्बल्स (संकेत -चिन्हों -सूत्रों )का खुलासा करती है .किसी स्थान की पूरी स्थलाकृति (टोपो -ग्रेफ़ी ),हरियाली (ग्रीन कवर )आदि को कुछ आकृतियों और रंगों में दर्शाया जाता है मैप लेजेंड पर .मैप लेजेंड संक्षेप में कहें तो उस स्थान विशेष की एक डिक्सनरी है ,शब्द -कोष है .जो नक्शे को समझाती है खोल कर .इसमें सर्फेस फीचर्स ,टोपो -ग्रेफ़ी ,वेजिटेशन आदि के लिए मानक और विशिष्ठ (यूनीक सिम्बल्स )का स्तेमाल ही किया जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: