शनिवार, 27 नवंबर 2010

स्किन कैंसर से बचाव के लिए आई -फोन एप्लाइयेन्स ...

ऑस्ट्रेलियाई साइंसदानों ने आई -फोन का एक अभिनव एप्लीकेशन ईजाद किया है इसे 'सन -स्मार्ट 'कहा जा रहा है .इसमें एक अलर्ट फंक्शन शामिल किया गया है जो ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम की मदद से न सिर्फ आपको आपकी लोकेशन के अनुरूप उस समय सौर विकिरण में मौजूद खतरनाक अल्ट्रा -वायलेट अंश के नुक्सानात के प्रति खबरदार कर देता है .विकिरण की सुरक्षित सीमा किस पल -पहर कितनी रहने वाली है यह भी इत्तला देता रहता है ताकि आप अनुकूल समय पर धूप सेंक सके ,धूप -में नहा सकें ।
आपको बत- लादें चमड़ी कैंसर के सबसे ज्यादा मामले दुनिया भर में ऑस्ट्रेलिया में ही न सिर्फ दर्ज़ होतें हैं हर साल १,८५० लोगों की जान ले लेता है चमड़ी का कैंसर .कुसूरवार होता है सौर -विकिरण में मौजूद परा -बैंगनी विकिरण का खतरनाक अंश ।
२४/७ हर पल मौसम का हाल बतलाएगी यह प्राविधि .परा -बैंगनी विकिरण के अधिकतम और सुरक्षित समझे जाने वाले न्यून -तम मान की खबर भी देगी यह प्रणाली .मजेदार बात यह है आई -फोन के साथ इस अप्लाइयेन्स को मुफ्त में दिया जा रहा है .विकिरण के प्रति ला -परवाह युवा भीड़ भी इसका फायदा उठा सकेगी ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-न्यू -आई -फोन एप्लाइयेन्स टू फाईट स्किन कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवंबर २७ ,२०१० ).

कोई टिप्पणी नहीं: