शनिवार, 20 नवंबर 2010

कोलेस्ट्रोल को विनियमित करें वाली जादू दवा ...

न्यू -ड्रग ट्रिगर्स स्टीप ड्रॉप इन बेड कोलेस्ट्रोल (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुबई ,नवम्बर २० ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
ब्रिघम एंड वोमेन्स हॉस्पिटल ,बोस्टन के चिकित्सा माहिर इन दिनों एक दम से चमत्कृत हैं ,एक नै प्रायोगिक दवा के जादुई असर से जिसने हाई -डेंसिटी -लिपो -प्रोटीन कोलेस्ट्रोल का स्तर सब्जेक्ट्स के रक्त में एक दम से बढा दिया तथा साथ ही बेड कोलेस्ट्रोल (लो डेंसिटी लिपो -प्रोटीन कोलेस्ट्रोल ) को यक दम से घटा दिया .इस से दिल केदौरे और सेरिब्रल -वैस्क्युलर एक्सिदेंट्स (ब्रेन अटेक) के बचाव की नै रन -नीति तय की जा सकेगी ।
डॉ .क्रिस्टोफर काननों ने दवा फर्म "मेर्च्क एंड कम्पनी "की इस दवा "अनासत्रपिब "पर चलने वाले अध्ययनों का नेत्रित्व किया है .आप नतीजों से बेहद आशान्वित और उत्तेजित हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: