मंगलवार, 23 नवंबर 2010

स्व -पोशी होता है "ट्यूमर "अपने पोषण के लिए स्वयं ब्लड वेसिल्स तैयार कर लेता है ..

ट्यूमर्स कैन मेक ओन ब्लड वेसिल्स (डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २३ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
एक अभिनव अध्ययन से पता चला है "ट्यूमर्स "स्व -पोशी होतें हैं .अपनी ब्लड वेसिल्स खुद तैयार कर लेते हैं .होस्ट्स पर आश्रित नहीं रहतें हैं पोषण -पल्लवन -बढ़वार के लिए .अपने पोषण के लिए अपने होस्ट्स की ब्लड वेसिल्स पर गुज़ारा नहीं करतें हैं ।
अब जाकर इस तथ्य का खुलासा हुआ है , किसी समय ,समय की धारा को बदल कर रख देने वाली दवाएं ,क्यों कारगर सिद्ध नहीं हुईं .सोचा गया था नए किस्म की दवाएं कैंसर के खिलाफ संघर्ष में एक नै रन -नीति तैयार करेंगी लेकिन ऐसा कैंसर गांठ (मलिग्नेंसी ,मलिग्नेंत ट्यूमर )के खिलाफ कुछ भीतो नहीं हुआ .दवाएं उतना कारगर नहीं रहीं .

कोई टिप्पणी नहीं: