मंगलवार, 23 नवंबर 2010

कित्ते घंटे रोते -झींकतें हैं साल भर में ब्रितानी ?

इन ए ईयर ,ब्रिटंस स्पेंड ५३ आवर्स व्हाईनिंग (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर २३ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
सालभर में औसतन ५३ घंटा ब्रिटेन -वासी रोते -झींकते शिकायती मुद्रा बनाए रहतें हैं ।
ब्रितानी रोजाना ८मिनित४६ सेकिंड्स किसी न किसी बात पर रोष प्रकट करतें हैं .रिसर्चरों द्वारा संपन्न एक सर्वे के अनुसार औसतन एक अँगरेज़ दिन भर में चार बार शिकायती मुद्रा बनाता है और तकरीबन ९ मिनिट तक चिल्लाता है ,चीखता है .कुल मिलाकर शिकायतों का पुलिंदा साल भर में १३०० तक पहुँच जाता है .टी वी कार्यक्रमों ,जिंसों के दामों पर सप्ताह में कमसे कम एक बार ६५ %खीझते हैं लोग .मौसम का रोना खीझ का ६४ %ले जाता है .५०%खीझ लोगों की सरकार पर उतरती है .एक तिहाई लोगों के लिए सोमवार क्रंदन दिवस होता है (शिकायत दिवस भी इसे कह सकतें हैं ).४००० लोगों को इस सर्वे में शामिल किया गया था . अब आप खुद कयास लगाइए कितना रोते झींकतें हैं गोरे ?

कोई टिप्पणी नहीं: