शनिवार, 14 अप्रैल 2012

नुश्खे सेहत के :

नुश्खे सेहत के :
एडियों की दुखन  से राहत के लिए :दिन भर की चहल कदमी थकान से टूटने के बाद एडियों में लॉन्ग का तेल मलिए थकान उतरेगी .
दिन में बीच बीच में तालू की शुद्धि ,परिमार्जन के लिए ,स्वाद के संवर्धन के लिए अदरक के बारीक टुकड़े चूसिये .

5 टिप्‍पणियां:

SANDEEP PANWAR ने कहा…

वीरु जी राम राम,
एडी से याद आयी कि कुछ दिन से मेरे सीधे पैर के तलवे के बीच में उस हिस्से पर एक डील उभर आया है और यह जब भी दवाब पड जाता है तो दर्द करता है, क्या इसका कोई समाधान है? क्या इसको उभर आये हिस्से को काटते रहे, क्या कोई चीराफ़ाडी से इसको निकाला जा सकता है, क्या कोई दवा खाकर इसे ठीक किया जा सकता है? इसी पोस्ट पर कमैन्ट में ज्वाब दे दीजिएगा।

virendra sharma ने कहा…

Sandip bhai ,corn caps are available in the market .You can try.

Aruna Kapoor ने कहा…

यह समस्या आज-कल आम है!...उपयुक्त जानकारी...आभार!

virendra sharma ने कहा…

गोखरू (गांठ ),कोर्न के साथ अपनी मेधा का स्तेमाल न करें .कैंची ब्लेड बिलकुल न चलायें .कोई दवा नहीं सिर्फ कोर्न केप्स काफी हैं .माफिक न आयें स्तेमाल रोक दें .अपने आप भीग कर दिन चार छ :में चिटक कर अलग हो जाती है .

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

वाह अभी सफर ही कर रहे हैं..