डिप्रेशन के रोगनिदान (शिनाख्त ,निशान देही) के लिए रक्त परीक्षण(ब्लड टेस्ट )
रिसर्चरों ने अवसाद की शिनाख्त के लिए एक ब्लड टेस्ट विकसित करने की दिशा में एक डग और भर लिया है .पता लगाया जा सकेगा खून की जांच से कि व्यक्ति अवसाद से पहले से ही ग्रस्त चला आ रहा है या नहीं .
अमरीका की नोर्थ वेस्ट्रन यूनिवर्सिटी के माहिरों की एक टीम ने आदमी के खून में ११ ऐसे नए रसायनों (केमिकल मार्कर्स )की पहचान कर ली है जिनका सम्बन्ध मनो -विकारों से जुड़ता है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें