बुधवार, 29 सितंबर 2010

मीग्रैन की तल्लीफ से रहत के लिए अब एस्पिरिन का असरदार टीका है

एस्पिरिन जेब टू बीट मीग्रैन मिज़री(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर २९ ,२०१० ,पृष्ठ २३ )।
केलिफोर्निया विश्विद्यालय,सन- फ्रांसिस्को कैम्पस के रिसर्चरों ने मीग्रैन की बेहद की तकलीफ से राहत दिलवाने वाला एक बेहद असरकारी (पावरफुल )टीका एस्पिरिन की एक ग्रेम मात्रा लेकर तरल के रूप मेतैयार कर लिया है .जोड़ों या सिर दर्द से राहत के लिए ली जाने वाली दवा की डोज़ से यह दस गुना बड़ी डोज़ है .लेकिन यह एक सस्ता और प्रभावशालीउपाय और समाधान समझा जा रहा है आधी शीशी के इस पूरे सिर दर्द से राहत दिलवाने वाला जो एक बैचैन कर देने वाला न्यूरो -लोजिकल दिस -ऑर्डर है .तथा बेहद खर्चीला इलाज़ माँगता है .बस इसमें एस्पिरिन की बड़ी खुराक एक तरल के रूप में ली गई है .

कोई टिप्पणी नहीं: