हेब्र्यु यूनिवर्सिटी जेरुसलेम में संपन्न एक अध्धययन में रज यिर्मिया के नेत्रित्व में पता लगाया गया है ,युवतियों में डिप्रेशन भी अपेक्षया प्रोदाओं के रोग अस्थि क्षय (ओस्टियोपोरोसिस )की वजह बनता है .अस्थि क्षय एक अपविकासी रोग है जिसमे अस्थियाँ भंगुर होकर टूटने लगतीं हैं ,अस्थि घनत्व गिरने लगता है यानी लगातार शरीर से बोन मॉस का क्षय होने लगता है ।
हड्डियों का चरमरा कर टूटना गभीर विकलांगता के अलावा कभी कभार मौत की भी वजह बन जाता है ।
शोध दल ने आठ देशों में ज़ारी २३ प्रोजेक्ट्स से प्राप्त आंकड़ों का जायजा लिया ,पता चला युवतियों में मर्दों के बरक्स डिप्रेसन का ओस्टियोपोरोसिस से गहरा नाता है .यानी रजोनिवृत्ति से पहले ही के दौर में अवसाद इन मुग्धाओं को ओस्टियोपोरोसिस की ज़द में ले आता है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-डिप्रेसन लिंक्ड तू ओस्टियोपोरोसिस इन यंग वूमेन (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,दिसम्बर १ ,२००९ )
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )
मंगलवार, 1 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें