मेलबोर्न यूनिवर्सिटी के शोध करता लिंडा फेकेटोवा और उत विल्ले ने ऑस्ट्रियन साइंस -दानों (इन्न्सब्रुच्क यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध ) के संग मिलकर कंगारूनों में मौजूद एक ऐसे एंजाइम पर नज़र टिकाई हुई है जो दी एन ऐ रिपेयर में कारगर है .समझा जाता है यह एंजाइम उस दी एन ऐ की मरम्मत कर सकता है जो चमड़ी के कैंसर में डेमेज होने लगता है .इस एंजाइम से वह जादुई क्रीम बनाई जा सकती है जो बस दिनभर सनबाथ लेने के बाद चमड़ी के असर ग्रस्त भाग पर लगाई जा सकती है ।
इस ड्रीम क्रीम पर सबकी निगाहें हैं .
मंगलवार, 1 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें