गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

तीन मिनिट में चलेगा गर्भाशय -ग्रीवा कैंसर का पता .

ब्रितानी साइंस दानों ने सर्वाइकल -कैंसर के निदान की एक ऐसी विधि विक्सित कर ली है जो गर्भाशय -गर्दन कैंसर की शिनाख्त हफ़्तों की जगह तीन मिनिट में ही प्रस्तुत कर देगी ।

"ऐ पी एक्स "नाम की यह डिवाइस देखने में एक टीवी रिमोट जैसी है जिसके सिरे पर एक अन्वेषी लगा है जो पेन की तरह लगता है ।

अब पेप स्मीयरलेकर जांच करने का कष्ट कारी चक्कर ख़त्म .इस डिवाइस में एक बहुत कम शक्ति का (कमतर एम्पीयारेज )करेंट सर्विक्स में भेजा जाएगा ,कोशिकाओं के स्तर पर ,इसका मूवमेंट, गति -आन्दोलन दर्ज किया जाएगा ।

यह पद्धति इस बात पर आधारित है ,कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं का स्किन रेसिस्टेंस कमतर हो जाता है ,इसलिए विद्युत् इनमे द्रुत गति से प्रवाहित हो जाती है बरक्स स्वस्थ कोशिकाओं के .यही अन्तर कैंसर की शिनाख्त का आधार बन जाता है .शेफील्ड यूनिवर्सिटी के विज्यानियों ने रोग निदान की यह नायाब तरकीब विकसित की है ।


,
,

कोई टिप्पणी नहीं: