मूत्राशय और पौरुष ग्रंथि (प्रास्तेत )कैंसर के ख़िलाफ़ जंग में चीनी और जापानियों के भोजन में जगह बना चुकी मशरूम्स की एक किस्म "मिटाके मुश्रूम "कारगर हो सकती है .न्यू योर्क मेडिकल कोलिज के मूत्र रोग विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ़ युरोलोजी )के विज्यानियों ने पता लगाया है ,मशरूम्स की यह किस्म कैंसर गाँठ (ट्यूमर )को ७५ फीसद तक घटा देती है (श्रिंक कर देती है )।
नए इलाज़ भी खोजे जा सकेंगें .एक बात तय है कैंसर के रोगियों के शेष जीवन की गुणवता निश्चय ही इस नै शोध से सुधरेगी ।
युरोलोजी :इट इज ऐ ब्रांच ऑफ़ मेडिसन देत डील्स विद दी स्टडी एंड ट्रीटमेंट ऑफ़ दिसोर्दार्स ऑफ़ यूरिनरी ट्रेक्ट इन वूमेन एंड दी युरोजेनितल सिस्टम इन मेन
ऐ डॉक्टर हूँ त्रीट्स कंडीशंस रिलेतिंग तू दी यूरिनरी सिस्टम एंड मेंस सेक्स्युअल ओर्गेंस इस काल्ड ऐ यूरोलोजिस्ट।
मंगलवार, 1 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें