बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

String Theory :A Birds Eye View

String Theory :A Birds Eye View

(१ )केंद्रीय विचार और इस सिद्धांत की कुछ ख़ास बातें इस प्रकार हैं :

स्ट्रिंग थ्योरी के अनुसार हमारी सृष्टि के सभी पदार्थ कुछ कम्पनशील ततंतुओं (डोरी या स्ट्रिंग )तथा ऊर्जा की झिल्लियों मेम्ब्रेनों (मेमब्रेन्स या संक्षिप रूप ' ब्रेन्स' )से बने हैं।अलग -अलग कणों  का मतलब है इन डोरियों के कम्पन के तरीके में अलहदगी ,वैभिन्न्य (डिफरेंट मोड्स आफ वाइब्रेशन ऑफ़ डीज़  स्ट्रिंग्स मेक डिफरेंट एलिमेंटरी पार्टिकिल्स ) .

(२)स्ट्रिंग -थ्योरी आइंस्टाइन के गुरुत्व संबंधी साधारण सापेक्षवाद (जनरल थ्योरी आफ ग्रेविटी )एवं  क्वांटम भौतिकी का मेल -मिलाप करने परस्पर इनका सामंजस्य बिठलाने की चेष्टा करती है।

(३ )यहां एक सूत्रता है पदार्थ के दो किस्म के बुनियादी कणों फर्मीयोंस और बोसॉन के बीच में। इसे ही 'सुपरसिमिट्री' कहा गया है। या SUSY अब समझा जा रहा है।यहां बिन्दुवत समझे गए द्रव्य के विमाहीन (dimensionless particles )के मूलभूत कण चंद एक आयामीय शार्ट लेंथ डोरियों का स्थान ले लेते हैं।छोटी -छोटी डोरियां लूप की शक्ल में भी हो सकतीं हैं लेकिन किसी भी  प्रयोग से आप इन्हें पकड़ नहीं पाएंगे।

(४ ) अंतरिक्ष में इन डोरियों का पारगमन (propagation) और परस्पर इंटरेक्शन (क्रिया -प्रति-क्रिया )ही स्ट्रिंग थ्योरी का  स्कोप और अवधारणा है। इसीलिए इसे क्वांटम ग्रेविटी सिद्धांत भी कहा गया है।

क्या एक दम से सीधा -सरल बोधगम्य है यह सिद्धांत ?

इस सवाल का एक दम से सटीक ज़वाब यद्यपि अभी भविष्य के गर्भ में ही है फिर भी :
(१ )प्रकृति के चारों बलों (इल्क्ट्रोमैग्नेटिज़्म ,स्ट्रॉन्गन्यूक्लीअर ,वीक -न्युक्लीअर ,ग्रेविटी )को यह एक ही छत के नीचे एक ही सिद्धांत के तहत लाने का प्रयास है। ऐसे ही एकीकृत सिद्धांत (यूनिफाइड फील्ड थ्योरी )की  तलाश आइंस्टाइन ता -उम्र करते रहे । वह भी  यूनिवर्स की  एक यांत्रिकी (मैकेनिक्स आफ यूनिवर्स )एक  निदर्श बनाने  की एक अनथक कोशिश करते रहे यह सिद्धांत भी करता आ रहा है।

किसको जाता है इस सिद्धांत के प्रतिपादन का श्रेयस ?

गैब्रिएल वेनज़िआनो का नाम इस सिद्धांत  के पहले पैरोकार के रूप में जोड़ा जाता है.

हेड्रॉन फ़िज़िक्स के लिए ये स्ट्रिंग सिद्धांत   हालांकि खरा नहीं उतरा लेकिन कालांतर में अनेक सैद्धांतिक भौतिकी के पैरोकारों ने इसे द्रव्य की सभी मूलभूत कणिकाओं (एलिमेंटरी पार्टिकिल्स )के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। मान्य हो गया यह सिद्धांत।

बतलाते चलें हेड्रॉन फ़िज़िक्स का बड़ा महत्व है सर्व -विख्यात हेड्रॉन -कोलाइडर जो गॉड पार्टिकिल को खंगालने के लिए प्रयुक्त हुआ है (Large Hadron Collider )अब एक जाना पहचाना नाम लगता है गॉड पार्टिकिल की तरह। लेकिन

हेड्रॉन हैं क्या कोई पूछे तो क्या कहियेगा ?

हैड्रोन कोई भी ऐसा एक उप -परमाणुविक कण हो सकता  है जो क्वार्क -प्रतिक्वार्क -और अनेक ग्लूआन्स का  बना है गौ कि ये कण हैड्रोन यहां बाउंड स्टेट में हैं ,इस लिहाज़ से हेड्रॉन एक यौगिक कण है प्रोटोन की तरह। प्रोटोन भी एक हेड्रॉन ही है। कह सकते हैं हेड्रॉन एक संयोजन है ग्लूओन्स और क्वार्क -एंटिक्वार्क के जोड़ों और ऊर्जा का।

विस्तार के लिए देखें सेतु :

(१ )https://profmattstrassler.com/articles-and-posts/largehadroncolliderfaq/whats-a-hadron-as-in-large-hadron-collider/

(२ )http://www.physlink.com/education/askexperts/ae138.cfm

विशेष :

ग्यारहवां आयाम किसे कहा गया है क्या है ?

ग्यारहवां आयाम लाक्षणिक खासियत है अंतरिक्ष  -काल संयुक्त (सातत्य) की। सुपर स्ट्रिंग के सवालातों का यही ज़वाब -दार है। 
सुपरस्ट्रींग -सिद्धांत के अनुसार अंतरिक्ष के नौ और काल (या समय )का एक अलग आयाम (dimension )होना माना गया है।कुल आयाम हुए दस। 

ग्यारहवां अंतरिक्ष -काल समुच्चय का आयाम है।विस्तार से इसकी चर्चा एक अलग आलेख में की जायेगी। अभी के लिए इतना ही। 
जयश्रीकृष्ण !  

शीर्षक :स्ट्रिंग थ्योरी एक संक्षिप्त प्रारूप -सरसरी निगाह ,एक विहंगावलोकन 

संदर्भ -सामिग्री :

What is in the 11th dimension?



The 11th dimension is a characteristic of space-time that has been proposed as a possible answer to questions that arise in superstring theory. The theory of superstrings involves the existence of nine dimensions of space and onedimension of time (a total of 10 dimensions).

Drawbacks of String theory:

(1 )https://www.quora.com/What-are-the-drawbacks-of-string-theory

(2 )http://whystringtheory.com/prospects/limitations/



Search Results


If there is any "theory of everything" that can describe the whole universe, it is Mtheory, according to Hawking and Mlodinow.

कोई टिप्पणी नहीं: