शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

सुनामी का मतलब सुंदर नाम वाली

सुनामी का मतलब सुंदर नाम वाली 

एक बार एक पत्रकार ने राहुल से कहा -लोग पूछते हैं आप पचास साल के हो गए शादी कब कर रहें हैं। बोले राहुल -सुनामी आ रही है क्या ?

आप सुनामी को कल अच्छे नाम वाली सुंदर लड़की समझ रहे थे आज उसे राहुलजी - जीएसटी बतला रहे हैं। 

आप राजनीति में इधर -उधर प्रचलित भाषा सुनते रहते हैं और फिर उसका मन -माना इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। वजह इसकी यह रहती है आपको अपने द्वारा ही बरते गए शब्दों का मतलब पता  नहीं होता। 

परसों आप इसी 'जनरल सर्विसेज़ और गुड्स टेक्स 'को -'गब्बर सिंह टेक्स 'कह रहे थे। अरे भाई एक बात पे कायम रहो। रोज़ नए पर्यायवाची गढ़ रहे हो जीएसटी के। 
हाँ आई थी सुनामी भारत में तब जब आपके पिता श्री ने ये कहा था-जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती है। नतीजा सब जानते हैं फिर भी जो १९८४ के बाद पैदा हुए हमारे नौनिहाल हैं उनकी जानकारी के लिए बतला देवें -फिर हुआ था नर संहार ,सरदार भाइयों का कत्ले आम,सुबह शाम। 

मज़ाक से हटके बतलाते चलें Tsunami शब्द में जापानी भाषा में 'tsu'
(kanji  )Harbor बोले तो बंदरगाह होता है और  (nami),का Wave या तरंग ,दोनों मिलाकर बंदरगाह -तरंग (सुनामी ). 

मुख्य तौर पर समुन्दर के नीचे सब्डक्शन अर्थ कुएक्स इसकी वजह बनते हैं। 

संदर्भ -सामग्री :

(१ )http://academic.evergreen.edu/g/grossmaz/SPRINGLE/ 
(२ )https://en.wikipedia.org/wiki/Tsunami

कोई टिप्पणी नहीं: