बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

Astronomers Strike Gravitational Gold In Colliding Neutron Stars(Hindi)

Astronomers Strike Gravitational Gold In Colliding Neutron Stars(Hindi)

(दूसरी क़िस्त )

क्या है न्यूट्रॉन सितारा ?

सितारों की ही एक योनि  है न्यूट्रॉन सितारा। सितारों के उद्भव एवं विकास की अंतिम  परिणति हैं ये सबसे ज्यादा घनत्व वाले सितारे। वास्तव में कुछ भारी सितारे जो अपना ईंधन भुगताने -निपटाने  के बाद भी सूर्य में विद्यमान द्रव्य राशि से दस गुना द्रव्य राशि या इससे भी ज्यादा मॉस अभी भी संजोये रहते हैं एक भयंकर विस्फोट के साथ अंतरिक्ष में फट जाते हैं। बाद विस्फोट के इनका बाहरी  खोल फैलता जाता है और शेष बची कोर या केंद्र अपने ऊपर ही गुरुत्व के हाथों इतना पीसा जाता है ,ये नर्तन करने लगता है अपने ही गिर्द और इससे विकिरण निसृत होने लगता है यही न्यूट्रॉन स्टार है।इनका घनत्व स्वेत वामन सितारों के पार चला जाता है ये अंतरिक्ष के सबसे ज्यादा डेंस सितारे समझे गए हैं।

इनके घनत्व का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाइये इनके द्रव्यमान भार का मात्र एक चम्मच भार ६ अरब मीटरी टन होता है। केंद्रीय दाब इतना प्रबल और दुर्दमनीय हो जाता है ,इनके इलेक्ट्रोन और  प्रोटोन आपस में संयुक्त होकर न्यूट्रॉन बना डालते हैं इसीलिए इन्हें न्यूट्रॉन स्टार कहा  जाता है।

क्या होता है जब दो न्यूट्रॉन स्टार्स परस्पर टकराते हैं ?  

हम बतला चुके हैं न्यूट्रॉन सितारा तारों के विकास की अंतिम प्रावस्था है जब एक सूरज से कमसे काम आठ से लेकर तीस गुणा भारी सितारा अपना सारा ईंधन हज़म करके एक सुपरनोवा विस्फोट के साथ अंतरिक्ष में फट जाता है।इस अवस्था में भी इसका आकार तो मात्र बीस किलोमीटर के एक घेरे के व्यास जितना ही रह जाता है लेकिन इसमें मौजूद द्रव्यराशि का एक क्यूबिक  सेंटीमीटर  माउंट एवरेस्ट के तुल्य होता है। 

नासा के एक कम्प्यूटर ने प्रस्तावित ऐसी ही एक टक्कर का  परिदृश्य या  अनुकरण ,कम्प्यूटर सिमुलेशन तकनीक से प्रस्तुत किया है जहां दो विषम सितारे क्रमश :सूरज से १. ४ तथा १. ७ गुना भारी परस्पर ग्यारह मील की दूरी से मिलन मनाते हैं। 

जैसे -जैसे ये सितारे एक दूसरे के सांझा सेंटर आफ मॉस की ओर चक्रण करते बढ़ते है नर्तन करते हुए -ज्वारीय बल इनके केंद्र को विकृत कर देते हैं साथ ही इनमें से छोटा सितारा फट जाता है  और अपनी उत्तप्त द्रव्य राशि उगलकर सितारों के बकाया तंत्र के गिर्द घूमने लगता है नर्तन करता हुआ। शिव का तांडव इससे अलग और क्या होगा ?इन दोनों का मेलमिलाप सांझा गठबंधन की सरकार बड़े सितारे के द्रव्यमान में भारी वृद्धि करती हुई दबती खपती अंततया एक 'ब्लेक- होल' में बदल जाती है। एक अंधकूप अपार गुरुत्व क्षेत्र अंतरिक्ष में पैदा हो जाता है जिसकी पकड़ से प्रकाश की एक किरण भी बाहर नहीं आ पाती है। 

विज्ञानियों का मान ना रहा है इस प्रक्रिया में रुक -रुक कर  गामा विकिरण विस्फोट (short gammaa ray bursts ,संक्षिप्त रूप GRBs)होते हैं ,इन्हें ही वर्तमान में दर्ज़ किया गया है Virgo द्वारा (आप इस आलेख की पहली क़िस्त में ये कथा पढ़ चुके हैं ). देखें सेतु :

http://blog.scientificworld.in/2017/10/astronomers-strike-gravitational-gold.html#more 

(शेष अगली क़िस्त में )

सन्दर्भ -सामिग्री :

(१ )https://www.google.com/search?q=what+is+a+neutron+star&rlz=1CAACAP_enUS646US647&oq=what+is+a+neutron+star+&aqs=chrome..6

(२ )

Neutron Stars & How They Cause Gravitational Waves | National ...

www.nationalgeographic.com/science/space/solar-system/neutron-stars/



Neutron stars can have a resounding impact around the universe. Scientists recently announced the first detection of gravitational waves created by two neutron stars smashing into each other.

(३ )

What Happens When Neutron Stars Collide? | IFLScience

www.iflscience.com/space/what-happens-when-neutron-stars-collide/

They form when a huge star, around 8 to 30 times the mass of our Sun, explodes in a supernova. ... When neutron stars collide a spectacular event ensues. ... forces warp the crusts of the stars and the smaller star explodes, spewing its ... of the stars in our entire galaxy combined produce in a year, in onlyaround 2 seconds.
Missing: common ‎centre

(४ )

Gravitational waves seen in neutron star collision, LIGO astronomers ...

https://www.cbsnews.com/news/gravitational-waves-neutron-star-collision-ligo/

1 day ago - The two city-size neutron stars, one with 1.6 times the mass of the ... light from colliding neutron stars, left, and the object's dimming in the ... "The combined information of gravitational waves and light is bigger than the sum of its parts," she ... This time around, the gravity waves were followed in seconds by ...

Top stories

कोई टिप्पणी नहीं: