क्या पूर्व -माहवारी -संलक्षण ,मासिक चक्र से पहले होने वाली तकलीफों के दरमियान महिलाओं के वक्ष स्थल ,वक्ष प्रदेश ,स्तनों का आकार इतना तबदील हो जाता है कि कुछ को चोलियों का एक जोड़ा ही सुविधा के लिए रखना मजबूरी हो जाता है अलग अलग साइज़ की . है .और क्या ऐसा होना सामान्य है या अपवाद ?
माहिरों के अनुसार - प्री -मेन्स्त्र्युअल् सिंड्रोम ,डिफिकल्ट मेन्स्त्र्युअल् साइकिल के दरमियान वक्षस्थल का फूल कर इन्फ्लेमेट और नाज़ुक होकार फ़ैल जाना एक दम से सामान्य होता है .होता यह है इस दरमियान प्रोजेस्टेरोन और प्रोलेकतिन हारमोन का स्तर बहुत बढ़ जाता है .इसी बढ़ोतरी के साथ वक्ष स्थल के ऊतक फूल कर कुप्पा हो जातें हैं ,दूध बनाने वाली ग्रन्थियों का भी आकार बढ़ जाता है .
अलावा इसके इस दरमियान औरत का शरीर जल निरोधन करने लगता है .आकार में यह वृद्धि सभी के लिए यकसां नहीं होती है .एक ही औरत के मामले में भी एक महीने और दूसरे महीनों में यानी सभी महीनों में एक जैसी (यकसां )नहीं होती । Plus, our bodies retain water during that premenstrual period. The change in boob size varies from woman to woman and sometimes from month to month. Some women won't notice much difference in their ta-tas, while others get a monthly (temporary) boob job.
बेशक स्रावी तंत्र यानी हारमोन वृद्धि को आप (महिलायें )नहीं थाम सकतीं है लेकिन नमक की मात्रा को चौतरफा कम किया जा सकता है .तले-भुने ,नमकीन ,पानी पूरी (गोलगप्पे ) के ज़रिए चुपचाप चले आने वाले सोडियम पर नजर रख के .आजकल हर पैकिट बंद नमकीन ,ब्रेड -बटर ,अचार आदि पर सब कुछ लिखा रहता है ।इस उपाय को अपना कर जल निरोधन से बचा जा सकता है .
Though you can't stop this hormonal process, there are things you can do to make your PMS breast makeover less pronounced। To keep water retention in check, cut back on your salt intake. Keep an eye out for hidden sodium in soup, vegetable juice, and fast food. If that doesn't help, water pills can help with the water retention.
लेकिन अगर वक्ष स्थल की वृद्धि बहुत ज्यादा हो जाती है तब माहिर की सलाह पर आपको गर्भ -निरोधी टिकिया भी खानी पड़ सकती है .पोलिओवेरियन सिस्ट्स से लेकर तमाम तरह की गर्भाशय से जुडीऔर कई परेशानियों में भी ओरल कोंट्रासेप्तिव पिल्स समाधान करती देखी गईं हैं .
सारा खेला औरत के साथ ताउम्र हारमोन ही खेलतें हैं .
If the change is dramatic and it really stresses you out, talk to your doctor about going on oral contraceptives. By regulating the hormonal fluctuation, the Pill can help keep you in one cup-size all month long.
सोमवार, 8 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
16 टिप्पणियां:
सही है । महत्त्वपूर्ण जानकारी ।
full of necessary information
हारमोनों का खेल है सारा,
क्या करे आदमी बेचारा।
शारीरिक बदलावों की जानकारी भी बहुत है..... जानकारी देती पोस्ट
बहुत सुन्दर...सराहनीय
उपयोगी चिकित्सकीय जानकारी
बहुत विचारणीय आलेख लिखा है आपने ......वीरू भाई जी
नमस्कार जी।
बहुत ही बढि़या
नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया
चलो मेरा लिखा मत पढ़ो,
पोस्ट आपका इंतजार कर रहीं हैं
bahut hi useful post
सुंदर और सार्थक पोस्ट बधाई
सुंदर और सार्थक पोस्ट बधाई
इन दिनों यह bilingual style चल रही है !
सार्थक पोस्ट ..उपयोगी जानकारी..आभार
भाई साहब यह भी अति सुन्दर सी सौं दर्य !
धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें