रविवार, 1 अगस्त 2010

क्याहै क्वर्टी टमी?
पहले क्वर्टी शब्द के अर्थ को समझ लें .इस शब्द का स्तेमाल एक टाइप राइटर या फिर कंप्यूटर की -बोर्ड के लिए भी आजकल किया जाता है .इसमें रोमन वर्ण -माला (अल्फाबेट्स )के मुताबिक़ सबसे ऊपर की वर्णमाला पंक्ती में क्यू डब्ल्यू ई आर टी ,वाई आदिलेटर्स का स्तेमाल किया जाता है ।
एज़र्ती :ए जेड ई आर टी वाई क्या है ?यह भी एक टाइप राइटर या कंप्यूटर की -बोर्ड ही है जिसका स्तेमाल कांटिनेंटल योरोप में किया जाता है .इसमें भी बाएं से शुरू कर लेटर्स ए जेड ई आर टी वाई आदि शामिल होतें हैं ।
असल मुद्दा यह है हमारी अपनी ला -परवाही से ये की -बोर्ड्स बे तरह गंदे रहतें हैं .यकीन मानिए आपकी टोइलेट सीट से ज्यादा बेक-टीरिया को ये पनाह दिए रहतें हैं ।
ऐसे में कंप्यूटर पर काम करते हुए कई मर्तबा कुछ लोग अपनी ऊंगली अपने अनजाने ही मुख में ले आतें हैं .कुछ को थूक लगाकर पन्ना (पृष्ठ) पलटने की आदत होती है .नतीजा होता है "बैड तमि"स्टमक अपसेट ।फ़ूड पोइजनिंग .
एक अध्धय्यन के मुताबिक़ की -बोर्ड्स पर आपकी टोइलेट सीट से पांच गुना ज्यादा जीवाणु पसरा होता है .एक्क्युट फ़ूड पोइजनिंग की वजह बन रहें हैं यही जीवाणु लदे की -बोर्ड्स ।
होता यह है आपकी कंप्यूटर से हुकिंग इस तरह हो जाती है आप खाने -पीने की ज़हमत भी डाइनिंग तक जाकर नहीं उठातें हैं .कंप्यूटर डेस्क ही डाइनिंग बन जाती है .ऐसे में जूठन के टुकड़े ,ब्रेड, बिस्किट के क्रम्बस की -बोर्ड से चस्पां हो रहतें हैं ।
यही क्रम्बस माइस(चूहों )को आमंत्रित करतें हैं की बोर्ड्स तक .कई महानुभाव वाश रूम्स से बिना हस्त -प्रक्षालन (बिना हाथ धोये )लौट आतें हैं ।
"प्रिफिक्स्द क्वार्टी आफ्टर दी की बोर्ड ,दिस इलनेस इज नाव फाउंड टू बी वाइडस्प्रेड .

कोई टिप्पणी नहीं: