गुरुवार, 26 अगस्त 2010

विटामिन डी की महिमा अपरम्पार है

विटामिन डी टाइड टू कैंसर ,ऑटो -इम्यून -डि -जीज़िज़ (डि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त २५ ,२०१० ,पृष्ठ२१ )।
साइंसदानों ने पता लगाया है विटामिन डी कमसे कम हमारी २०० जीवन इकाइयों (जींस )को असरग्रस्त करता है .इनमे कैंसर तथा ऑटो -इम्यून -डि -जीज़िज़से सम्बंधित जींस भी शामिल हैं .मल्टी -पिल -स्केले -रोसिससे भी ताल्लुक रखने वाले जीवन खंड शरीक हैं ।
ज़ाहिर है विटामिन डी की कमीबेशी अनेक गुल खिला सकती है .मुसीबत पैदा कर सकती है ।
दुनिया भर में कोई एक अरब लोग इसकी कमी का शिकार हैं .ब्रितानी और कनाडाई साइंसदानों ने स्वास्थ्य के माहिरों से इसे नुश्खे के रूप में उन लोगों को दिए जाने की सिफारिश की है जिन्हें विटामिन डी की कमी बेशी से होने वाले रोगों का ख़तरा ज्यादा है .विटामिन डी संपूरक उन लोगों को निश्चय ही दिए जाने चाहिए जिनमे इसकी कमी बेशी मुखरित है .माहिरों के अनुसार विटामिन डी हमारे स्वास्थ्य को बड़ी हद तक प्रभावित करता है .ये सभी साइंस दान ब्रितानी ऑक्सफोर्ड विश्व -विद्यालय की फंक्शनल जीनोमिक्स इकाई से सम्बद्ध हैं .

1 टिप्पणी:

समयचक्र ने कहा…

विटामिन दी की महिमा पढी
अब विटामिन एन. की महिमा समयचक्र में पढ़ें