रविवार, 22 अगस्त 2010

एजू -पंक क्या है ?

एजू पंक क्या है ?
यह एक ऐसा शिक्षा अभियान है जो परम्परागत स्कूल शिक्षा को बरतरफ़ कर स्वाध्यायी बनाता है व्यक्ति को समाज को .यहाँ कक्षाएं हैं लेकिन वर्च्युअल हैं .ऑन लाइन प्रोद्योगिकी की मदद से मन चाहा शैक्षिक पाठ डाउन लोड किया जा सकता है .कल की शिक्षा का ज़रिया यह पद्धति ही अब बनेगी , ज्ञानार्जन की .यहाँ शिक्षा निस -शुल्क होगी .यह खुद करने सीखने का दौर है यानी अपना हाथ जगन्नाथ .रिसेसन के दौर में यह रामबाण है .भारत को शिक्षित दीक्षित बनाने का यह बेहतरीन ज़रिया बन सकती है बा -शर्ते हमारेकरोड़ पति - नेताओं का दारिद्रय दूर हो .यह शिक्षा डिग्री की मोहताज़ नहीं होगी .ज्ञान आधारित होगी .

कोई टिप्पणी नहीं: