सोमवार, 25 जनवरी 2010

स्वच्छ ऊर्जा अब आयेगी अंतरीक्ष से ...


अंतरीक्ष विज्यानी अब पृथ्वी की कशा में ऐसे उपग्रह स्थापित करने को उतावले हैं जो सौर ऊर्जा को सीधे सीधे "इन्फ्रा -रेड -लेज़र "में तब्दील कर पृथ्वी पर किसी भी वांछित जगह भेज सकेंगें .प्रदूषण विहीन स्वच्छ ऊर्जा स्रोत इस दौर की एक बड़ी ज़रूरीयात है ।
यूरोप का एक बड़ा" निगम ई ए डी एस एस्त्रियम "जो सबसे बड़ी अन्तरिक्ष कम्पनी के रूप में विख्यात है ,अन्तरिक्ष के माहिरों की मदद से एक अन्तरिक्ष आधारित पावर स्टेशन तैयार कर लेना चाहतें हैं जो पृथ्वी पर मन चाहि जगह पर २४ घंटा बिजली मुहैया करवा सके ।
इस बिजली घर की विशेषता (खसूसियत )यह होगी "लेज़र बीम "को पृथ्वी की और कहीं भी कक्षा के नीचे भेजा जा सकेगा .दूर दराज़ के क्षेत्रों को जहां बिजली के खम्बे लगाना मुस्किल पड़ता है ,इन्फ्रा रेड लेज़र एक बड़ी सौगात के रूप में सामने आयेगा ।
यदि यह दिमोंस्त्रेटर के रूप में स्थापित होने वाला स्पेस पावर स्टेशन काम याब रहा तब बड़े बिजली घर भी देखने को मिलेंगे जिनका स्रोत अन्तरिक्ष में स्थापित उपग्रह होंगें .

कोई टिप्पणी नहीं: