रविवार, 10 जनवरी 2010

साइज़ जीरो का मतलब समझ आ गया तो ....

कपड़ों का नाप बतलाने के लिए अमरीका ने एक केटा-लाग सिस्टम तैयार किया है .अमरीका वासी खासे मोटे होतें हैं ,इफरात का खाना पीना है .औरतें भी इसका अपवाद नहीं हैं .लिहाजा अमरीकी महिला के कपड़ों का औसत साइज़ १४ है .अब आप अंदाजा लगा सकतें हैं -जीरो पर आकर साइज़ की न्यूनतम संभव माप आ जाती होगी ।

जिसे अमरीका में साइज़ जीरो बतलाया जा रहा है ,वह युनाइतिद -किंडम (यू .के साइज़ )में साइज़ ४,यूरोप में ३२ ,इटली में ३६ ,ऑस्ट्रेलिया में आकर ४,हो जाता है .मर्दों की बात करें तो उनके लिए यह २१ हो जाएगा ।

यूं जीरो के नीचे साइज़ डबल जीरो (००)भी है .औसत सेहत के बरक्स साइजिंग सिस्टम बदला जाता रहा है ।

साइज़ जीरो का मतलब है :३०-२२ -३२ ,इंचों में सीना (छाती ),वेस्ट ,तथा नितम्ब में फिट आजाने वाले कपड़ों का नाप ।

यूं यही माप ३३ -२५ -८१ तक जा सकती है .बस यही है ज़ीरोसाइज़ की रेंज ।

ब्रिटेन में यही नाप एक ८ वर्षीय लड़की का होगा .आजकल सौदर्य प्रतियोगिताओं का पैमाना अच्छे स्वास्थ्य को बनाया जाता है ,जिसके तेहत १८.५ -२५ बोडीमॉस इंडेक्स वाली युवतियां ही इनमे शिरकत कर सकतीं हैं ।

शरीर के भार को किलोग्रेम में लिखकर उसे किसी व्यक्ति की ऊंचाई को मीटर में लिखकर उसके वर्ग (स्क्वायर )से भाग देने पर जो भाग फल आता है वाही बोडी मॉस इंडेक्स (बी एम् आई )है ।

सौन्दर्य के गलत प्रतिमान पूर्व में कई यौव्नाओं के प्राण ले चुकें हैं .साइज़ जीरो एक दिल्युस्ज़ं न ,एक हेलुसिनेशन ज़रूर हो सकता है ,इसका यथार्थ से कुछ लेना देना नहीं है ।

भारतीय सन्दर्भ में जहां महिलाओं का बहुलांश हेमोग्लोबिन दिफिश्येंसी एनिमियाँ से ग्रस्त है ,लड़कियों को गोरा और कमाऊ एक साथ होना चाहिए कुछ सिरफिरे साइज़ जीरो की मांग करने लगे तब क्या होगा ?

अनारोक्सिया नर्वोसा ,अनारोक्सिया बुलीमिया को बहुत पीछे छोड़ देती है ,साइज़ जीरो होने की जिद (आब्सेशन ).

1 टिप्पणी:

Dr Ved Parkash Sheoran ने कहा…

size per bhe itna leekha ja skta hai yeh baat humne kbhi sochhi hi nhin.


padh kar lga......AJAB HAI DUNIYA DARI......KARINA KE BAAD AB KISKI BAARI?