शनिवार, 9 जनवरी 2010

अल्ज़ैमार्स से बचाव के लिए मिल्क -शेक ?

इस दौर के सबसे ज्यादा दीवास्तेतिंग रोग अल्जाई -मर्स के बारे में कहीं से यदि यह आवाज़ सुनाई दे ,अल्पकालिक स्मृति ले उड़ने वाला बुढापे का यह रोग मात्र एक ग्लास मिल्क शेक पीने से मुल्तवी रखा जा सकता है तो ऐसा लगने लगता है कोई दिवास्वप्न देख रहें हैं .लेकिन जो हो ऐसा दावा किया जा रहा है ,एक ग्लास जादुई दूध जिसमे स्तनपान सा अमृत तत्व (गुणकारी तत्व )मौजूद है रोजाना लेने से इस डी-जेंरेतिव डिजीज से बचा जा सकता है ।
समझा जाता है स्ट्राबरी -शेक में यह गुण मौजूद हैं .एक तरफ दिमागी पोषक तत्व और दूसरी तरफ माँ के स्तन से रिसने वाले दूध से प्राकृत तत्व जो अल्जाई -मार्स जैसे रोग से बचाए रह सकतें हैं ,बशर्ते इस का नियमित सेवन किया जाए .इसे स्मृति -वर्धक टोनिक कहा जा रहा है .डिमेंशिया से बचाव का इसे बेहतरीन नुस्खा बतला रहा है ,ब्रितानी अखबार "डी डेली मेल ".

कोई टिप्पणी नहीं: