सोमवार, 25 जनवरी 2010

मधुमेह और मोटापे से राहत दिलवाने वाली युक्ति .....


साइंस दानो ने एक गैर -शल्य युक्ति तैयार करलेने का भरोसा दिया है जो १५ मिनिट में मरीज़ की आंत में फिट की जा सकती है ,तथा मोटापे की असरकारी काट ही नहीं मधुमेह की भी छुट्टी कर देगी ,राहत दिलवाएगी शुरूआती सेकेंडरी दायाबीतीज़ से .वजन को ज़रुरत के मुताबिक़ घटाकर यह मधुमेह की भी कारगर रोकथाम में असरकारी सिद्ध होगी ऐसा दावा किया गया है ।
जो हो मोटापे से ग्रस्त दुनिया वजन तो घटाना चाहती ही है .इस युक्ति का नाम है -"एंडो-बेरियर ",जो एक प्लास्टिक स्लीव है ,इस पर आने वाला कुल खर्च मोटापा घटाने वाले सबसे सस्ते शल्य कर्म (सर्जरी )से बहुत कम है ,वर्तमान में मात्र २००० पोंड्स ।
एंडोस्कोप की मदद से इसे ओरल केविटी (मुह के ज़रिये )के ज़रिये आंत तक पहुंचाया जाएगा ।
वेट लास सर्जरी के अपने खतरे हैं ,जनरल एनास्थीज़िया देना पड़ता है ,ड्रास्तिक वेट लास खुद भी एक ख़तरा बन जाता है ।
इस नान सर्जिकल युक्ति के परिक्षण (आजमाइशें,ट्रायल्स )चर्लोत्ते के कारोलिनस मेडिकल सेंटर में गत १८ माह से ज़ारी हैं ,यह सर्जिकल केंद्र नार्थ केरोलिना में आता है ।
जिन लोगों ने इस ट्रायल में भागे दारी की है वह इसकी कामयाबी से इस तरह गदगद हैं ,इन्होनें प्लास्टिक स्लीव हठवाने(रिमूव )से साफ़ इनकार कर दिया है ।
यूरोप और अमरीका में एंडो -बेरियर के व्यापक परिक्षण हो रहें हैं .गत सप्ताह इसे यूरोप में स्तेमाल किये जाने के वास्ते लाइसेंस भी मिल गया है .नीदर लेंड में किये गए एक १२ वीक ट्रायल के दौरान देखा गया जिन लोगों ने एंडो -बेरियर फिट करवाया इस दरमियान उनका वजन १६ किलोग्रेम वेट कम हो गया जबकि इसी दरमियान डाइटिंग करने वाले कंट्रोल ग्रुप का वजन ५किलोग्रेम वेटही कम हुआ ।
जो मरीज़ इसका स्तेमाल कर रहें हैं उनका वजन लगातार कम हो रहा है ,उन्हें अपना खान पान सुधारने की प्रेरणा मिली है .वह स्वास्थ्य कर खुराख पर आ गए हैं ।
छोटी आंत के पहले दो फीट के हिस्से में यह युक्ति फिट की जाती है .यहीं पर सारा भोजन ज़ज्ब (एब्ज़ोर्ब )होता है ,.मरीज़ की ब्लड सूगर कम करके ट्रायल के दौरान इस युक्ति ने उन्हें दायाबीतीज़ से निजात दिलवाई है .अब इन्हें दवा (ओरल दायाबेतिक पिल्स )की ज़रुरत नहीं हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: