रविवार, 24 जनवरी 2010

क्या है "पिंक नोइज "?


पिंक नोइज या १/ऍफ़ ,एक ऐसी ध्वनी है जिसकी ऊर्जा सभी ओक्तेव्स (अष्टक ओं )में यकसां है .(पिंक नोइज इज ए साउंड देत हेव इक्व्युअल एनर्जी इन आल ओक्तेव्स .एक अष्टक में सात स्वर होतें हैं -सा ,रे ,गा ,माँ ,पा ,धा ,नी और फिर "सा "यह दूसरा "सा" पहले से दोगुना आवृत्ति लिए होता है ,लेकिन पिंक नोइज में पहले, दूसरे,तीसरे अष्टक की फ्रीक्वेंसी एक जैसी (यकसां )होगी .इसे एक बटा ऍफ़ से अभिव्यक्त किया जाता है (१ /फ )।
व्यावहारिक दिक्कतों की वजह से पिंक नोइज कुछ ही फ्रीक्वेंसीज़ पर पैदा की जा सकती है ,अलबत्ता ,यह कुदरती तौर पर रहती है ,होती है ,पैदा होती रहती है ।
कुछ सितारों से भी अंतरीक्ष शोध कर्ताओं ने इसे निसृत (आते ,निकलते )देखा है ,दर्ज किया है ।
हार्ट बीत भी पिंक नोइज पैदा करती है ,इसका खुलासा डी एन ए सिक्युएंस स्टेटिस्टिक्स में हुआ है .

कोई टिप्पणी नहीं: