अब दवा रोधी तपेदिक की भी खैर नहीं .
Chemistry trick renews fight against tuberculosis /SCI-TECH/MUMBAI MIRROR /DEC 30,2011/P26
दवा रोधी तपेदिक एंटीबायटिक दवाओं को बे -असर करती माहिरों का मुंह चिढाती रही है .कई पीढ़ी के एंटीबायटिक इस संक्रमण ने बे -असर घोषित करवा दिए .अब डेनमार्क के रसायन शाश्त्र के एक माहिर ने एक नायाब तरीका ईजाद किया है दवा रोधी तपेदिक के खिलाफ जंग तेज़ करने का .
सल्फा और पेंसिलिन समूह की एंटीबायटिक दवाओं को धार दार बनाने के लिए आपने एक साइकोएक्टिव ड्रग में थोड़ा सा बदलाव करके इसे तपेदिक की काट के लिए तैयार किया है .
आपने इसका पेटेंट भी प्राप्त कर लिया है .बतलादें यह साइकोटिक दवा अब तक शिजोफ्रेनिया के प्रबंधन में आजमाई जाती रही है .दवा का नाम है :THIIORIDAZINE(थियोरिदाजीन ).यह दवा एंटीबायटिक दवाओं को उनकी धार लौटाएगी जिन्हें तपेदिक का जीवाणु अब तक धता बताता रहा है .
तपेदिक का जीवाणु एंटीबायटिक दवाओं से अपना पल्ला छुडाना सीख चुका है .इसकी इसी कारीगरी (क्षमता )को थियोरिदाजीन कुंद करेगी .
रोग की आखिरी अवस्था में पहुँच चुके तपेदिक के रोगियों को इस दवा के दिमाग पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों से बचाने की जुगत कर ली गई है .ताकि इस साइकोएक्टिव ड्रग का बुरा असर Mortally ill tuberculosis के मरीजों के दिमाग पर न पड़ सके .ऐसा करना ज़रूरी भी था .
University of Copenhagen के रसायनग्य Chemist Jorn Christensen इस शोध के अगुवा साइंसदान हैं .
बतला दें आपको तपेदिक पैदा करने वाले जीवाणु staphylococcus तथा enterococcus एक ऐसी युक्ति एक अंतरजात efflux -pump से लैस रहतें हैं जो तपेदिक रोधी एंटीबायटिक दवाओं को इससे पहले वह जीवाणु कोशिका को नुकसान पहुंचाएं खदेड़ बाहर कर देती है . ज़रुरत एक ऐसे पदार्थ की थी जो इस पम्प के ठीक इसी असर को बे -असर कर दे .ताकि एंटीबायटिक जीवाणु काया (कोशिका )में ठहर कर उसे नष्ट कर सके .लेकिन मरीज़ को कोई नुकसानी न पहुंचाए .
इस कसौटी पर THIORIDAZINE खरी उतरी है .यह दवा बरसों से चलन में है तथा इसके कोई गंभीर अवांछित प्रभाव नहीं होंगें . यह सुनिश्चित कर लिया गया है .
DEC 31,2011.
सेहत के नुश्खे :
HEALTH TIPS:
टमाटर का सेवन सिगरेट के धुंए से फेफेड़ों को होने वाले नुक्सान को निष्प्रभावी कर देता है .
Eating tomatoes counters the effects of cigarette smoke and heals your lungs.
बालों में अंडे की ज़र्दी लगाके आधा घंटा के लिए ऐसे ही छोड़ दें .बाद इसके बालों को कुनकुने पानी से धौ डाले .नर्म मुलायम बालों की चमक के लिए ही नहीं प्रदूषण और परा -बैंगनी विकिरण की मार से भी बचाव करता है यह उपाय .
Applying egg yolk to your hair for half an hour improves sheen and texture and protects it from pollution and UV rays.
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
6 टिप्पणियां:
Eating tomatoes counters the effects of cigarette smoke and heals your lungs.
हिन्दी दुनिया ब्लॉग
हिन्दी दुनिया ब्लॉग
तपेदिक के ख़िलाफ़ यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धी विशेष कर भारत जैसे देशों के लिए जहां तपेदिक आम बात है
जूझ रहे हैं, हम जीवन हित जूझ रहे हैं।
jankar hi jankari abhar
बहुत सुन्दर!नववर्ष की मंगल कामना
अच्छा समाचार है।
तपेदिक को पहले रोगों का राजा कहा जाता था, अब यह बीमारी प्राणघातक नहीं रही।
एक टिप्पणी भेजें