साध्वियों के लिए गर्भनिरोधी गोलियां क्यों ?
(Why nuns need birth control pills:/TIMES TRENDS/THE MUMBAI TIMES OF INDIA/DEC9,2011,/P19).
बेशक चर्च इस सलाह से सहमती न जतलाए लेकिन रिसर्चरों ने ननों को कैंसर रोग समूह से बचाए रखने के लिए गर्भ निरोधी टिकिया लेते रहने की सलाह दी है .विज्ञान पत्रिका लांसेट में प्रकाशित एक टिपण्णी के अनुसार किन्हीं भी ऐसी औरतों की मानिंद जिन्होनें कभी संतान न पैदा की हो , (nulliparous women)या जो संतान हीन हो धार्मिक समुदायों की साध्वियों (ननों ,ब्रह्माकुमारीज़ ,जैन साध्वियों आदि ..)के लिए स्तन ,अंडाशय (ओवरीज़ )तथा बच्चे दानी (यूटेराइन कैंसर )से मौत के मुंह में चले जाने का ख़तरा बढ़ जाता है .बरक्स उन महिलाओं के जिनके संतानें हैं .
वजह इसकी यह है कि जो महिलाएं संतान हीन रहतीं हैं ,या फिर स्तन पान नहीं करवातीं उन्हें रजोनिवृत्ती से पूर्व ज्यादा बार मासिक स्राव होता है .मासिक चक्र ज्यादा होते रहते हैं जिनका कैंसर समूह के बढे हुए जोखिम से अंतर -सम्बन्ध देखा गया है .
Nulliparous शब्द की व्युत्पत्ति Nullipara से हुई है यहाँ nullus लेटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है 'none' तथा अंग्रेजी भाषा का शब्द है 'para'जिसका आशय एक ऐसी महिला से है जिसने संतान को जन्म दिया हो .
Nullipara is a woman who has never given birth to a child.
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें