सोमवार, 6 जुलाई 2009
मंदी के दौर का जबरजस्त टेंसन है ,एनाराईज़ के दिमाग में .
लेकिन हिन्दुस्तान में जो उनके अपने हैं ,उन्हें इसका ज़रा भी इल्म नहीं ,सोचतें हैं :अम्रीका में जहाँ हमारा बेटा रहता है ,वहाँ उनके आँगन में डालर का एक पेड़ लगा है ,जितना मर्जी तोड़ो ,डालर ख़तम ही नहीं होते .कितनी गफलत है ,खासकर उन एनाराई के बारे में सोचिये जिनके बच्चे प्री -स्कूल या फ़िर दे केअर में भेजे जाने की उम्र में हैं .५५०-८५० डालर चाहिए प्रति माह प्रति बच्चा .कोठी की भारी किस्त ,फसिलितिज़ का खर्च सब कुछ उस दौर में भी वैसा ही है ,जब पे -कट का सिलसला चल रहा है .एक आदमी ५ तरह के काम देख रहा है ,ओवर टाइम बंद ,छटनी का डर अलग से ,लेकिन भारत में उनके अपने अभी भी वाही दवाब वहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं ,खासकर तब जब आप एक बड़े कुनबे से निकल आए हैं ,पहले नवयुवक हैं उस परिवार के विदेश आने वाले .तमाम तरह के रिश्ते दार दूर के भी पास के भी अभी भी वाही फरमाइश करतें हैं जो कल करते थे .उसके हाथ ये भेज देना ,वो भेज देना ,अजायब घर बना रख्खा है इन लोगों ने घर का :विदेशी सामन आलमारियों में सजाये बेठें हैं ये लोग ,हर आने जाने वाले को दिखातें है ,जब की यही सामान(चीन निर्मित )हिन्दुस्तान के बाज़ारों में सस्ते दामों पर उपलब्ध है .कौन समझाए इन नेन -सुखों को .कभी कोई दुआ नहीं ,सलाम नहीं ,तीज त्यौहार पर मुबारक बाद नहीं ,किसी बच्चे का जनम दिन याद नहीं ,बस याद है :विदेशी समान की लिस्ट .आदाब भाई जान ,गलती करदी आप के घर में पैदा होकर ,उलटी तो हो नहीं सकती ,इसलिए ,खता भुगत रहें हैं .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
बहुत सटीक लिखा है आप ने ..
शुक्र है ,हमें ऐसी किसी लिस्ट से सामना नहीं करना पड़ता ,मगर कुछ यहाँ रहने वाले एशियन हैं जिन्हें इस तरह की फरमाईशें आती रहती हैं..
और जो विदेश में रहता है वह ही बता सकता है की कितने पेड़ डॉलर के लगे हैं यहाँ??लेकिन सच बोलता कौन है?
शायद आपके बेटे के साथ हो ऐसा
मेरा बेटा पहले हालैंड ,जर्मनी ,यू,के फ़िर u.s.a,ab switzarland में है hamaare साथ ऐसा नहीं हुआ
हम अमेरिका गय ए्क स्टोर में सामान खरीदा बहू कार्ड देने लगी पेमंट हेतु मैं थोड़ा दूर था सो थोड़ा उंचा बोलना पड़ा उसे पेमंट से रोकने हेतु,उंची आवाज से कई सेल्स वूमैन इक्ट्ठी हो बहू से पूछ बैटी,why he is shouting at you,बहू ने हंसते हुए भेद खोला तो एक ने हँस कर कहा,oh !ur faather in law is great mine has not given me even a single doller.उसके बाद जब भी उस स्टोर मे [जो घर के पास था] गये तो बड़ा गर्मजोश अभिवादन मिलता था
यानि भारतीय मूल्यों की सब जगह कद्र है।
श्याम सखा
word veri..यनि क्मेन्ट बैरी हटाएं
एक टिप्पणी भेजें