रविवार, 11 अक्टूबर 2015

खुलगया राज बीच चुनाव प्रचार अवधि के दौरान मंदमति कुमार का भारत से अलक्षित होना

खुलगया राज बीच चुनाव प्रचार अवधि के दौरान  मंदमति कुमार का भारत से अलक्षित होना। ज़नाब विदेशों में ये  देखने जाते हैं मोदी ने कौन कौन से वस्त्र पहने। बाहरी वस्त्रों का रंग और कीमत ये शहजादे बतला चुकें हैं। अधोवस्त्र के बारे में भी बतलादें। बकौल इनके मोदी  ने सूट पहनना छोड़ दिया है। भैया निर्बुद्ध कृपया अधोवस्त्रों का भी दाम बतलादें। आपके पास और कोई काम और विचार तो है नहीं एक विभाग को तो पूरा निपटाओ।मोदी जी ने क्या अधोवस्त्र पहनना भी छोड़ दिया है। कृपया बतलाएं।  

जैश्रीकृष्णा !

कोई टिप्पणी नहीं: