रविवार, 20 मार्च 2011

सीक्रेट्स ऑफ़ लॉन्ग लाइफ (ज़ारी...)

व्हाई डिड यु फोकस ऑन लोंगेविती इनस्तेद ऑफ़ वेलबींग ऑर क्वालिटी ऑफ़ लाइफ ?
यह इक और महत्वपूर्ण सवाल था जो फ़्रिएद -मन और मार्टिन से पूछा गया था , ज़वाब मिला "लोंगेविती इज नॉट डिस -टोर्तिद बाई सेल्फ रिपोर्ट ।"
इफ यु आर डेड ,वी कैन बी क्वाईट स्युअर(स्योर ) देट यु हेव एन एक्स्ट्रीमली लो क्वालिटी ऑफ़ लाइफ ।
अकसर इस तथ्य को नजर अंदाज़ क़र दिया जाता है ,जो लम्बी उम्र पातें हैं वह आम तौर पर बेहतर स्वास्थ्य बनाए रहतें हैं ता -उम्र .
उम्र दराज़ लोग इसलिए नहीं होतें हैं ,वह कैंसर ,हृद रोगों और डायबिटीज़ से पार पा लेतें हैं ,हकीकत यह है गंभीर बीमारियों को वह पास नहीं फटकने देते ,उनसे बचके निकलते रहते हैं ता -उम्र ।
इसीलिए जन स्वास्थ्य अधिकारी किसी मुल्क अथवा राज्य की सेहत का जायजा लेने के लिए शुरुआत औसत दीर्घजीविता (एवरेज लाइफ एक्स्पेंतेंसी )से करतें हैं .(ज़ारी...)

कोई टिप्पणी नहीं: