मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

शोध की खिड़की :ये है बोम्बे मेरी जान

शोध की खिड़की 

ये है बोम्बे मेरी जान 

स्वप्न नगरी मुंबई के नौनिहालों  का ये हाल है ,यहां प्रत्येक पांच में से एक बच्चा कमज़ोर बीनाई  (Diminished vision )का शिकार है .चिंतनीय बात यह है २ ० % से भी ज्यादा की नजर कमज़ोर है जिनमें बहुलांश किशोर वृन्द का है जो इस स्थिति से बा -खबर भी नहीं है .

एक अभिनव अध्ययन में जो नवी मुंबई में संपन्न हुआ है ,अध्ययन से जुड़े माहिरों का कयास (अंदाजा  )यह है ,हो सकता है यह सब टेबलेट्स ,लैपटॉप्स ,सेल फोन्स के बढ़ते चलन की करामात हो .

बच्चे २ ० - २ ० - २ ० नियम का भी तो पालन नहीं करते हैं बोले तो हर बीस मिनिट बाद सिर्फ बीस सेकिंड तक बीस मीटर (मीटर न सही २ ० फीट )दूर की दीवार पर नजर टिकाएं .हम अपने ग्रांड सन के साथ यही कर रहे हैं .पीछे से आके उसकी आँखें आहिस्ता से अपने हाथों से मूँदते है ,वह कहता है दादू हैं -हम उसे सामने खड़े पेड़ के पत्ते देखने के लिए उकसाते हैं बत्लादें आपको यह कैम्पस (नेवल आफिसर्स फेमिली रेज़िडें -शियल एरिया वृक्षों का हरा भरा आँगन है .).

अध्ययन में चिंता व्यक्त की गई है इलाज़ न मिल पाने पर न सिर्फ नौनिहालों के उत्पादक रचनात्मक स्कूल में पढ़ ने के साल ही जाया होते हैं ,व्यक्तित्व पर भी असर पड़ता है बालकों के .फिर ये बच्चे ग्लासिज़ (नजर के चश्मे )भी लगाते नहीं हैं ,कुछ माँ बाप की इस ओर से आँखें मूंदे रहना ,उदासीनता और अन -भिज्ञ बने रहना इस ओर से ,कुछ लुक्स को लेकर अतिरिक्त सतर्कता उन्हें भी इस ओर तवज्जो देने से रोके रहती है .

सन्दर्भ -सामिग्री :-1 in 5 kids has poor vision :top story front page ,details on p 2 /THE TIMES OF INDIA ,MUMABI ,APRIL 16,2013 

भू -कंप का भविष्य कथन कह देती हैं चींटियाँ 


चींटियाँ भूकंप को एक दिन पहले ही ताड़ लेती हैं .जलजले के गुजर जाने के बाद भी इनके व्यवहार में परिवर्तन देखा जा सकता है .इनका दैनिक व्यवहार भू -दोलन के अगले चौबीस घंटे तक बदला रहता है .

जर्मन शोधकर्ताओं ने पता लगाया है ,चींटियाँ अपनी आवासीय कोलोनियाँ सक्रीय भ्रंश (Active faults )और चट्टानी दरारों (fractures )के गिर्द ही बनाती हैं .इन्हीं भ्रंश और दरारों में भू -कंप के दौरान फटन पैदा होती है .

जर्मनी के भू -विज्ञानियों ने जर्मन फाल्ट के गिर्द लाल चींटियों की एक किस्म (Red wood ants)के पंक्ति बद्ध १ ५ ० ० टीले अपने प्रेक्षण  में लिए हैं ,गौर से देखें हैं .

जर्मनी के Duisburg -Essen विश्वविद्यालय के Gabriele Berberich इस अभिनव शोध के अगुवा रहे हैं .२ ० ० ९ -२ ० १ २ की अवधि में यहाँ भू -कंप मापियों ने २ से लेकर ३ . २ ताकत (अंकों )के दस भू -कंप  (रिख्तर पैमाने पर ) दर्ज़  किए थे .अलावा इसके कितने ही कम शक्ति के भू -कंप भी इस अवधि में यहाँ आये हैं .

पता चला चींटियाँ अपने व्यवहार में केवल तब तबदीली लाती हैं जब ज़लज़ला रिख्तर पैमाने पर दो से ज्यादा अंक लिए रहता है .

दिन में चींटियाँ अपनी  सामान्य चर्या में रहतीं हैं  लेकिन रात होने पर इन्हें अपने टीलों से बाहर निकलते नहीं देखा गया है  .

लेकिन ज़लज़ले से पहले इन्हें अपने टीलों से बाहर निकल रात भर जागरण करते देखा गया .

पता चला ये नन्ने से कीट गैस स्राव में होने वाले बदलावों को ताड़ लेते हैं .पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र में होने वाले स्थानीय बदलाव भी ये भांप लेते हैं .

दूरी के साथ कार्बनडायआक्साइड के उत्सर्जन में आने वाले बदलाव (Carbon dioxide gradients )को ताड़ने के लिए ये कीट chemo-receptors (रासायनिक अभिग्राही )तथा विद्युत्चुम्बकीय क्षेत्रों (electromagnetic fields ) में भू -कंप से पैदा स्थानीय बदलावों  को चुम्बकीय अभिग्राहियों से जान लेते हैं .

सन्दर्भ -सामिग्री :-Ants can sense quakes a day before they strike /THE TIMES OF INDIA ,MUMBAI ,APRIL 15 ,2013 /P15

शोध की खिड़की  :क्या सोने के पेड़ लगाए जा सकतें हैं ?खेती की जा 

सकती है सोने की ?


क्या सोने के बाग़ लगाए जा सकते हैं ?

क्या सोने के पेड़ लगाए जा सकतें हैं ?रिसर्च कुछ कुछ इसी दिशा में इशारा कर रही है .इस कृषि प्रोद्योगिकी के

तहत पौधों पेड़ों की जड़ें सीधे सीधे मिट्टी  से ही स्वर्ण तत्व अवशोषित कर लेंगी .बेशक स्वर्ण धातु पानी में

अविलेय (अघुलनशील )रहती है (अलबत्ता दो तेजाबों हाइड्रोक्लोरिक तथा नाइट्रिक अम्लों को एक ख़ास

अनुपात ३:१ में मिलाने से जो घोल बनता है उसी में सोना घुलता है ,गली मोहल्ले में कई ठग स्वर्ण आभूषणों

को चमकाने की आड़ में इसी तरकीब से सोना लूट के ले जाते हैं जब तब ).

विज्ञानी अपने शोध कार्य से अब यह इशारा कर रहें हैं कुछ ख़ास परिश्थिति में स्वर्ण को जल में घुलनशील भी

बनाया जा सकता है .प्रकृति ने कुछ ऐसे पेड़ पौधे बनाए हैं जो निकिल ,केडमियम ,जिंक जैसे धातु अपनी जड़ों

द्वारा मिटटी से ही चूस लेते हैं .इन्हें हाइपरएक्युमलेटर (Hyper accumulators )कहा जाता है .अलबत्ता प्रकृति

में अभी ऐसे ही  गोल्ड एक्युमलेटर्स होने की कोई इत्तला नहीं है .

अब एक पर्यावरणी भू -रसायनज्ञ  Chris Anderson गोल्ड एक्युमलेटर्स पैदा कर लेने की ताक  में हैं .आप

Massey University ,New Zealand में शोध रत हैं .

बतलाते चलें आपको रसायन शाश्त्र का एक ऐसा अ -वैज्ञानिक दौर भी रहा है मध्यकालीन जब कीमियागर

(alchemist )अन्य सभी धातुओं को स्वर्ण में तब्दील करने की ,महाऔषधि (सुधा ,अमृत )बना लेने की बात

करते थे जो सब रोगों के लिए न सिर्फ राम बाण सिद्ध होगी अमृत्व भी प्रदान करेगी .लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं

.पारस मणि का मिथक भी मौजूद रहा आया है पारस पत्थर का भी .

बेशक अल्म्युनियम को उस पर कुछ नाभिकीय कणों  की  ज़ोरदार बमबारी करके स्वर्ण में तब्दील किया जा

सकता है लेकिन इस प्रक्रिया में ऊर्जा निवेश कुल खर्चा (इनपुट )प्राप्त स्वर्ण की मात्रा से बहुत अधिक होगा .यूं

समझ लीजिये जो स्वर्ण धातु आज ३ ० , ० ० ० रूपये में दस ग्राम उपलब्ध हो सकती उसे प्राप्त करने में इस

नाभिकीय प्रोद्योगिकी से लाखों रूपये लग जायेंगे .

यही बात समुन्दर के खारे पानी को पेय बनाने वाली प्रोद्योगिकी के रास्ते में बाधा के रूप में खड़ी हुई है वरना

प्रोद्योगिकी का सारा

तामझाम आज मौजूद है .एलिक्सिर आफ लाफ बना लेने की ताक  में भी विज्ञानी लगे हुए हैं .

देखना है सोने के पेड़ लगते भी हैं या नहीं ,लगेंगे भी तो कब लगेंगे ?

सन्दर्भ -सामिग्री :-Can gold be harvested from plants ?/SHORT CUTS/THE TIMES OF INDIA,MUMBAI ,APRIL 14 ,2013 P23

11 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जब इन्द्रियों पर भरोसा ही न रहेगा तो बेचारों कमज़ोर हो जायेंगे।

अज़ीज़ जौनपुरी ने कहा…

सर जी स्तिथिति चिंतनीय है बच्चो की ,
इनका भविष्य संकट में हैं ,

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

बच्चों की बहुत चिंता होती है....
ये सारी बातें वो समय रहते नहीं सुनते-समझते...फिर बड़े होने के बाद पछताते हैं...!
बाकी जानकारी भी रोचक...
~सादर!!!

Arvind Mishra ने कहा…

विज्ञान विविधा

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

बच्चों का भविष्य चिंतनीय है,आभार,

RECENT POST : क्यूँ चुप हो कुछ बोलो श्वेता.

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

कितना कुछ जानने को मिला ....बच्चों का बिगड़ता स्वास्थ्य चिंता का विषय है

SM ने कहा…

nice post

दिगम्बर नासवा ने कहा…

समय रहते ध्यान देने की जरूरत है ... नहीं तो मोटा चश्मा ...

राहुल ने कहा…

बच्चों को लेकर चिंता वाजिब है ... बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने ..

रविकर ने कहा…

चिंतनीय -
शुभकामनायें-

Anita ने कहा…

बच्चों का ध्यान रखा जाना चाहिए..आँखे हैं तो जहान है..