शुक्रवार, 22 मार्च 2013

THE RIGHT AGE TO HAVE A BABY ?

There is no consensus on the right age ,though most doctors say women are physiologically the fittest till the age of 3 0 .

There is also a school of thought that believes a woman is at her most fertile period between the ages of 19 and 26.

Studies have also shown that fertility rates plunge at 30 and further at 35 .

Medical complications 

It takes longer to conceive

जैसे जैसे महिलाओं की उम्र बढती है फिमेल एग्स (ओवम ,डिम्ब )की गुणवत्ता घटती जाती है .कुछ महिलाओं में इसका आयतन भी कम होजाता है .ऐसे में प्राकृत मैथुन से गर्भधारण करने में अपेक्षाकृत ज्यादा लंबा वक्त लग जाता है .

गर्भावस्था में होने वाली मधुमेह (Gestational diabetes)

बेशक ४ -५ %महिलाएं  ही गर्भावस्था के दौरान मधुमेह की  चपेट में आतीं हैं लेकिन यह आशंका उम्र दराज़ औरतों के मामले में बढ़ी हुई रहती है .ऐसे में शिशु आकार में सामन्य से ज्यादा कद काठी लिए रहता है .

It strikes 4 -5 %of women during pregnancy ,and studies have found older women are more vulnerable .In mothers with gestational diabetes ,babies may grow too big in size.

उच्च रक्त चाप (High blood pressure )

गर्भावस्था को पेचीला बना सकता है गर्भ अवधि में बढ़ा हुआ बने रहने वाला रक्त चाप .

गुणसूत्र सम्बन्धी गड़बड़ी (विकृति या असामान्यता )

Chromosome abnormalities 

ताज़ा शोध से इल्म हुआ है ,डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त औलाद पैदा होने की संभावना उन गर्भवती महिलाओं के मामले में ६%बढ़ जाती है जो ३ ० साला होने के बाद ही कभी गर्भ धारण करती हैं ..ऐसे में गर्भ गिर जाने (गर्भपात )के मौके भी बढ़ जाते हैं .

स्तन कैंसर :

जो महिलाएं ३ ० साला होने से पहले ही माँ बन जाती हैं उनके मामले में स्तन कैंसर के मौके ३ ० % कम हो जाते हैं .

अंडाशय कैंसर (ovarian cancer):

महिलाओं की प्रत्येक ओवरी अंडाशय का काम अंडे (फिमेल एग ,ओवम )पैदा करना है .जो महिलाएं देर से गर्भ धारण करने का फैसला करती हैं उनके लिए अंडाशय कैंसर के खतरे का वजन न सिर्फ बढ़ जाता है अंडे भी बा -मुश्किल ही निसृत (रिलीज़ )होतें हैं .अण्डों की गुणवत्ता भी वह नहीं रह जाती है .गर्भावस्था एक सुरक्षा कवच का काम करती है ओवरी कैंसर रोग समूह से बचाव में .

The way out  

परिवार की शुरुआत सही उम्र में होना सामाजिक रूप से और चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से भी सर्वोत्तम रहता है .समय से किसी काम को संपन्न करने का अपना वरदान है फायदा है ऐसा माहिरों का मानना है .आपके सेवा निवृत्त होने से पूर्व आपके बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं .कामकाजी दौड़ में कोई न कोई मुकाम हासिल कर ही लेते हैं .

Assisted Reproductive Tech 

Around 8 5 % of infertility cases can be dealt with through IVF where the egg is fertilized outside the body .In intrauterine insemination ,sperm is placed within the womb .In intracytoplasmic sperm injection ,the best sperm is injected directly into the egg .


Intracytoplasmic Sperm Injection for Infertility


Intracytoplasmic sperm injection (ICSI) is an assisted reproductive technology (ART) used to treat sperm-related infertility problems. ICSI is used to enhance the fertilization phase of in vitro fertilization (IVF) by injecting a single sperm into a mature egg. The fertilized egg is then placed in a woman's uterus or fallopian tube.

Sperm collection. If sperm cannot be collected by means of masturbation, they are surgically removed from a testicle through a small incision. This method of sperm retrieval is done when there is a blockage that prevents sperm from being ejaculated or when there is a problem with sperm development. To screen for possible genetic problems that could affect offspring, experts recommend that men with little or no sperm in their semen (not due to a blockage) have genetic testing before they proceed with ICSI.1

फिमेल एग (डिम्ब का भंडारण )

Storing eggs 

प्रोद्योगिकी ने  महिलाओं के लिए अपने ही एग्स परिरक्षित करके रखवाने की सुविधा मुहैया करवाई है जिनका इस्तेमाल वह आगे जाके भावी मातृत्व के लिए कर सकतीं हैं .भले एग फ्रीजिंग और भंडारण की यह प्रोद्योगिकी महंगी है .

Further ,women can seek egg or oocyte donation .

धाय माँ की अवधारणा (Surrogacy):

धाय माँ प्रियोक्ति है इसे किराए की कोख भी कहा जाता है आजकल .यहाँ धाय माँ के गर्भाशय में निषेचित भ्रूण (fertilized egg )को रोप दिया जाता है वह गर्भावस्था को अंजाम तक ले जाती है .निषेचन पैट्री डिश में किया जाता है ,शरीर से बाहर लैब में .

Embryo adoption  

It is a relatively newer method and steadily gaining ground .Couples are adopting an embryo rather than a child .It works in combination with infertilty techniques.

विशेष कथन :

जो महिलाएं मातृत्व से बचके निकल जाना चाहतीं  हैं 

यानी या तो पौधे पे फूल ही न खिलें ,और फूल खिलें तो उनसे फल न बने .यदि परिवार का मतलब सिर्फ पति पत्नी और बच्चे होता तब और बात थी .लेकिन यह एक बौद्धिक संतुष्टि का वायस भी बनता है हर व्यक्ति चाहता है उसकी औलाद बहुत आगे तक जाए .निरंतर विकासमान होती है वन्शवेळ .गुणसूत्रों के अभिनव संयोजन बहुत कुछ नया देते हैं समाज को .

इन विदूषी महिलाओं को जो नान -मदर्स का झंडा उठाए हुए हैं आइन्दा तीन चार दशकों तक प्रेक्षण पर रखा जाना चाहिए .देखा जाना चाहिए क्या बड़ा बंगला ,खुला आवास और आज़ादी उन्हें जीवन का हर सुख मुहैया करवा सकती है .अवसाद से ताउम्र बचाए रह सकती है ?


oocyte /oo·cyte/ (-sīt) the immature female reproductive cell prior to fertilization; derived from an oogonium. It is a primary o. prior to completion of the first maturation division, and a secondary o. in the period between the first and second maturation divisions .


  1. oocyte - definition of oocyte in the Medical dictionary - by the Free ...

    medical-dictionary.thefreedictionary.com/oocyteShare
    oocyte /oo·cyte/ (-sīt) the immature female reproductive cell prior to fertilization; derived from an oogonium. It is a primary o. prior to completion of the first ...





5 टिप्‍पणियां:

Harihar (विकेश कुमार बडोला) ने कहा…

महत्‍वपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी जानकारी और महिला चिंताओं पर विचारणीय उल्‍लेख।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

जागरूक करती है आपकी जानकारी ... सभी बातें ख्याल रखने के लिए ...

Anita ने कहा…

मातृत्व के बिना एक नारी का जीवन पुष्प पूर्ण नहीं खिल सकता..वह माँ होकर ही पूर्ण सहजता को प्राप्त होती है..

Arvind Mishra ने कहा…

बहुत सामयिक और महत्वपूर्ण मुद्दा!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

मानवीय निर्णयों का वैज्ञानिक विवेचन..