शुक्रवार, 22 मार्च 2013

Is childfree the way to be ?


 बुरी खबर  हमारे मुल्क में बहु -अर्थी होती है लेकिन अच्छी खबर एक अर्थी ही रहती है .शादी के बाद घर बाहर के लोग एक ही खबर देर सवेर दम्पति से सुनना चाहतें हैं .कितने साल हो गए शादी को लोगों की आँखों में तरह तरह के सवाल तैरने लगते हैं .खुद भावी माताएं मन्नत मांगतीं हैं व्रत   रखती हैं पीर संतों फकीरों ज्योतिष  के माहिरों के पास जाती हैं .संतान के लिए .

मिलिए पवई की उद्यमी  ३ ६ साला संतोष जी से।क्या कहतीं हैं आप - मेरी शादी को छ :साल हो गए निस्संतान रहना मेरा चयन है .हम अपने में पूर्ण समर्थ हैं संतान प्राप्ति की कोई इच्छा नहीं है .जीवन में सब सुख हैं परिपूर्णता है और क्या चाहिए .

बकौल संतोष एक परम संतुष्ट  माँ की गर्वोक्ति है घिसीपिटी बात  है यह कथन -औरत माँ बनने के बाद ही सम्पूर्णता को प्राप्त होती है .मातृत्व शिखर है उसके होने का ,नारीत्व का .

संतोष 'Childfree By Choice India'समुदाय का एक हिस्सा है बिरादरी है .इस बिरादरी में पूरे देश के ऐसे ही दम्पति शामिल हैं जो आपस में विमर्श करते हैं . सभी के सभी निस्संतान अदबदाकर हैं .

जवाहरलाल यूनिवर्सिटी ,नै दिल्ली की एक  रिसर्चर अमृता नंदी  ने अपनी शोध का विषय' Motherhood and choice 'को ही बनाया है इसी सिलसिले में आपने मुंबई में रह रहीं ऐसी ही नान मदर्स से बातचीत की है .बकौल आपके ये बहुत कामयाब महिलाएं हैं जो अपनी अलग शिनाख्त और मकसद बहुत गंभीरता से ले रहीं हैं .इनमें शरीक हैं लेखिकाएं ,बैंकर्स ,जनसंचार से जुड़ी  बेहद कामयाब महिलाएं ,वकील और पर्यावरणविद .इनका मानना है बच्चे पैदा करना अपना कार्बन फुट प्रिंट बढ़ाना है .घर बनाने के लिए बाज़ार से ऋण उठाओ ,भाग दौड़ करो एक से दूसरे शहर में जाओ .

इनमें ही शामिल हैं ५ ४ साला मुंबई में ही पैदा हुईं पली बढ़ी कामयाब पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल ज्योति .उम्र के चौथे दशक की समाप्ति  से पहले ही late 30 s में माँ बनने की संभावना को खारिज करने के लिए आपने  अपनी नलबंदी करवा ली थी .

शेट्टी चार बहनों में सबसे बड़ी थीं इन दिनों पुणे में रहतीं हैं .आपने बड़े परिवार में पलने बढ़ने को नज़दीक से देखा है महसूस किया है बड़े परिवार में कैसे सबसे बड़ा बच्चा उपेक्षा का शिकार बनता है कैसे माँ बाप की प्राथमिकताओं का निर्धारण होता है जिनके पास बच्चों के लिए कोई वक्त नहीं होता है .ज्योति कहतीं हैं आज के इस महंगाई और मुद्रा प्रसार के दौर में उनका चयन निस्संतान बने रहने का अक्लमंदी का काम है .

ऋतू खाबिया  को अपनी आज़ादी से प्यार रहा है .उनके लिए वह क्षण बहुत ना -गँवारी के और वाहियात होते जब वह किसी दोस्त से बात कर रहीं हैं कुछ पढ़ रहीं हैं  आराम कर रहीं है या साथी  के साथ अपने निजी लम्हें बिता रहीं हैं और औलाद नाम की कोई शै उनका ध्यान भंग करके खुद के लिए तवज्जो चाहती .खौफनाक मंजर होता उनके लिए यह .आप एक होम -मेकर हैं और एक वायुसेना अधिकारी की पत्नी हैं .कल्पना कीजिए उन बिगडैल  सपूतों की जिनके लिए आप खुद का जीवन होम कर देते हैं दांव पे लगा देते हैं .बड़े होने पर यही लाडले खुद में ही तल्लीन  होकर  रह जाते हैं आपके लिए इनके पास कोई वक्त नहीं होता .(क्या कीजिएगा ऐसी औलाद का ?).

ऋतू को उनके खैरख्वाह आगाह करते हुए कहतें हैं -बच्चों के बिना आपकी शादी कायम नहीं रह पायेगी .एक और उनकी सखी कहतीं हैं यदि आपकी शादी में दम है कामयाब है आपकी शादी तो आपके बच्चे भी होंगें .

ज्योति जब उम्र के उस पडाव में अपनी नलबंदी करवाने पहुंची थीं उनकी स्त्रीरोगों की माहिरा ने भी उन्हें फटकारा था .मना किया था यह कदम उठाने को .लेकिन ये तमाम महिलाएं अपने निश्चय पर कायम हैं दृढ हैं .

Some reactions come in the form of silent judgements .Anu Santosh ,who recalls a colleague remarking that women who don't want kids were "off their rockers" ,.Even her family is convinced Santosh and her husband will change their mind eventually ."If we do ,I am pretty sure we will adopt and not have our own .Would it then be fare for me to call mothers with biological children selfish for not caring for the helpness ?asks Santosh, adding that she knows a lot of  mothers would find this accusation absurd ."Perhaps then they can learn to mind their business."

(ज़ारी )

अगली किश्त में पढ़िए :'6 0 % post -40 women need help to conceive'

THE RIGHT AGE TO HAVE A BABY?

5 टिप्‍पणियां:

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

ऐसा हो तो रहा है ..... कामयाबी की कीमत शायद इस तरह चुकाई जा रही है ....

Pratibha Verma ने कहा…

सार्थक प्रस्तुति ...
पधारें "चाँद से करती हूँ बातें "

Harihar (विकेश कुमार बडोला) ने कहा…

पिछला ही रिपीट है, अगले की प्रतीक्षा है।

Anita ने कहा…

वक्त के साथ इंसान की सोच बदल रही है, लेकिन क्या अधूरा नहीं रह जाता है वात्सल्य के बिना जीवन..शायद हाँ, शायद नहीं..

Dr.NISHA MAHARANA ने कहा…

digbhramit ho rahi hai nayi pidhi ......pahle bhi padha hai shayad...