रविवार, 27 फ़रवरी 2011

होलोग्रेफी और होलोग्रेफ़ क्या हैं ?

दोनों ही लेज़र के बेहतरीन अप्लिकेशन है .इक प्रक्रिया है (होलोग्रेफी )दूसरा उसका परिणाम (होलोग्रेम )।
ए लेज़र इज ए डिवाइस देत युतिलाइज़िज़ दीएबिलिटी ऑफ़ सर्टेन सब्स्टेंसिज़ टू एब्ज़ोर्ब इलेक्ट्रो -मेग्नेटिक एनर्जी एंड री -रेडियेट इट एज ए हाइली फोकस्ड बीम ऑफ़ सिंक्रो -नाइज़्द सिंगिल वेवलेंग्थ रेडियेशन ।
लेज़र प्रकाश आगे बढ़ने पर फैलता नहीं है यदि पृथ्वी से चाँद पर डाला जाए ,इक किलोमीटर व्यास की तश्तरी ही बनेगी ।
यह उन अनुशाशित सिपाहियों की तरह है जो तीन की कतार में आगे बढतें हैं .कतार के बीच की दूरी यकसां रहती है .एक्स्ट्रीमली कोहेरेंट कहा जाता है लेज़र प्रकाश को यानी सभी फोटों इक ही फ्रीक्युवेंसी /वेवलेंग्थ लिए होतें हैं .बाल से भी पतले तर पर फोकस कर लो लेज़र प्रकाश इसी कोहेरेंस के चलते ।
लेज़र लाईट जान है होलोग्रेफी की ।
होलोग्रेफी इज ए मेथड ऑफ़ रिकोर्डिंग एंड शोइंग ए थ्री डाय -मेंस्नल इमेज ऑफ़ एन ओब्जेक्त यूजिंग ए फोटोग्रेफिक प्लेट एंड लाईट फ्रॉम ए लेज़र ।
यानी हु -बा -हु आप कश्मीर का नज़ारा तीनों आयाम में देख लीजिये ,३ डी पिक्चर ।
होलोग्रेम :होलोग्रेम इज ए थ्री डाय -मेंस्नल इमेज ऑफ़ एन ओब्जेक्त देत इज ए फोटोग्रेफिक रिकोर्ड ऑफ़ लाईट इंटर -फीयारेंस पैटर्न्स प्रोद्युस्द यूजिंग ए फोटोग्रेफिक प्लेट एंड लाईट फ्रॉम ए लेज़र ।
ए होलोग्रेम इत्सेल्फ़ इज नोट ए प्रोसेस बट इज दी प्रोडक्ट ऑफ़ दी प्रोसेस ऑफ़ होलोग्रेफी .होलोग्रेफी इज दिराइव्द फ्रॉम दी ग्रीक 'होलोस-ग्रफे 'मीनिंग 'होल ड्राइंग ',.होलोग्रेफी वाज़ इन्वेंतिद बाई फिजिसिस्ट डेनिस गेबर .इट इज ए प्रोसेस इन व्हिच ए कहेरेंट बीम ऑफ़ लाईट इज स्केतर्द इन टू डाय -रेक्संस यूजिंग ए बीम स्प्लिटर व्हेयर वन बीम इज डाय -रेक्तिद टुवर्ड्स दी ओब्जेक ,दी अदर टुवर्ड्स ए मिरर ।
आफ्टर रिफ्लेक्सन ऑफ़ बोथ दी मीडियम्स दी ओब्जेक्त वेव ऑफ़ लाईट एंड रिफ्लेक्तिद वेव मीट एट दी फोटो फिल्म प्रिफ्रेब्ली होलोग्रेफी फिल्म ।
इफ दी फिल्म इज एक्सपोज्ड मल्तिपिल टाइम्स टू मल्तिपिल ओब्जेक्ट्स एट मल्तिपिल एन्गिल्स ,दी होलोग्रेम विल हेव मल्तिपिल इमेजिज़ देट चेंज व्हेन वियुड एट डिफरेंट एन्गिल्स ।
कोहेरेंट /कोहेरेंस ?
कोहेरेंट इलेक्त्रोमेग्नेतिक वेव्स हेव सेम वेव्लेंग्थ्स एंड ए फिक्स्ड फेज़ रिलेशन शिप .यानी इक ही आवृत्ति और तरंग लम्बाई /तरंग दीर्घता की तरंगें कोहेरेंट कहलातीं हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: