मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

ज्यादा किक करती है केफीन लडकों को ...

बोइज गेट ग्रेटर किक फ्रॉम केफीन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी २२ ,२०११ ,पृष्ठ १७ )।
इक डबल ब्लाइंड स्टडी के नतीजों के मुताबिक़ लड़कियों कीबनिस्पत लडकों को केफीन ज्यादा असर (किक करती है )करती है .लडकों के खेल कूद में प्रदर्शन पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ता है लडकियाँ केफीन लेने के बाद बेहतर प्रदर्शन नहीं करतीं हैं ।
बुफ्फालो विश्वविद्यालय में न्यूरो -बाय्लोजिस्त एवं न्यूट्रीशन साइंसिज़ में सहायक प्रोफ़ेसर जेंनिफेर एल टेम्पले ने यह अध्ययन संपन्न किया है ।
इस अध्ययन से यह जान लेने में मदद मिलेगी कि ड्रग एब्यूज के मामले में लडकों और लडकियों की ससेप्तिबिलिती अलग अलग क्यों रहती है ।
दी जर्नल ऑफ़ एक्सपेरिमेंटल एंड क्लिनिकल साइको -फार्मा -कोलोजी में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जो दोनों जेन्दर्स की केफीन के प्रति रेस्पोंस जुदा दिखलाती है .

कोई टिप्पणी नहीं: