रविवार, 27 फ़रवरी 2011

ये रीयल पोलीटिक क्या चीज़ है ?

रीयल पोलीटिक या व्यवहारवादी राजनीति क्या है ?
ज़मीनी हकीकतों से रु -बरू इक राजनीतिक थेगली- नुमा पैबंद है रीयल पोलीटिक .इसे आप यु पी ए कह लो या एन डी ए ,प्रबंधन शैली यहाँ यकसां हैं .यहाँ देश से भी ऊपर पार्टी हित हैं .नैतिकता से बहुत दूर हो चुकी है कथित व्यवहार वादी राजनीति ।कहने को यह देश की ज़रूरतों से संचालित है .
जहां प्रधान मंत्री बोलता है लेकिन उसकी आवाज़ ही नहीं निकलती ,शवासनी मुद्रा बनाए रहता है .इक दिखाऊ बिजूका है ,क्रो -बार है जिस पर पक्षी बैठकर आराम से बीट(विष्टा )करतें हैं .यहाँ डरना मना है ।
चलिए अंग्रेजी में भी बात करलें ,समझ लें रीयल पोलीटिक को :
रीयल पोलीटिक :इट इज पोलिटिक्स बेस्ड ऑन प्रग्मेतिज्म (प्रयोग योग्य ,प्लाइएबिल ,जिसे अपनाया जा सके ,व्यवहार में लाया जा सके ) और प्रेक्टी -केलिती रादर देन ऑन एथिकल और थिरेतिकल कन्सी -डरेशन .इसी से शब्द बना है रीयल पोलितिकर .

कोई टिप्पणी नहीं: