शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

बुनियादी अंक -गणित बोध समझने लगतें हैं शिशु ....

बेबीज़ अंडर -स्टेंड बेसिक मेथ बाई १८ मंथ्स :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी १८ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
१८ माही(महीना का )होते होते शिशु बुनियादी अंकगणित बूझने समझने लगतें हैं .ऑस्ट्रेलिया ,जापान और यु के के रिसर्च -दानों ने शिशु किस तरह से 'गिनती 'काउंटिंग दर्शाने वाले विडीयोज़ के प्रति अनुक्रिया करतें हैं इसका पूरा जायजा लिया है .पता चला जो विडीयोज़ शुद्ध गणना दर्शातें हैं शिशु उनको ज्यादा पसंद करतें हैं .जहां जमा जोड़ अंकों का गलत आता है उनसे इनकी हुकिंग नहीं हो पाती है .

कोई टिप्पणी नहीं: